Priyanka Gandhi Wishes Dussehra 2023: कांग्रेस की नेता प्रियंका गांधी ने मंगलवार (24 अक्टूबर) को दशहरे के मौके पर देश के लोगों को बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, “असत्य, अन्याय और अत्याचार की हार तय है. लड़ाई लंबी चल सकती है, लेकिन युद्ध का अंत सत्य और न्याय के पक्ष में ही होगा. विजयदशमी ने हमें यही सर्वोत्तम रास्ता दिखाया है.”
प्रियंका गांधी ने आगे लिखा, “आइए, भगवान राम की साधुता, भद्रता, विनम्रता और महान शौर्य को हम याद करें, उसे धारण करें. आप सबको विजयदशमी की बधाई. उत्सव के साथ-साथ यह संकल्प का भी दिन है.”
राहुल गांधी ने भी दीं शुभकामनाएं
इससे पहले कांग्रेस से सांसद और प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने भी लोगों को विजयदशमी की बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “अच्छाई की बुराई पर जीत के महापर्व, विजयदशमी की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. असत्य और अहंकार का नाश हो, सत्य और मानवता का सभी के जीवन में वास हो. शुभ दशहरा.”
कांग्रेस अध्यक्ष ने देश को दी बधाई
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी विजयदशमी के मौके पर पूरे देश को बधाई दी. उन्होंने एक्स पर लिखा, “असत्य पर सत्य, बुराई पर अच्छाई एवं अन्याय पर न्याय की विजय के प्रतीक विजयादशमी के पावन पर्व पर समस्त देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. इस महापर्व पर अहंकार और बुराइयों का अंत कर हमें सामाजिक सद्भाव, सौहार्द एवं भाईचारे को बढ़ावा देने का संकल्प लेना चाहिए.”
चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं दोनों
बता दें कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी इन दिनों राजस्थान, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम में अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए पार्टी प्रत्याशियों के लिए प्रचार में व्यस्त हैं. पिछले दिनों दोनों ने राजस्थान और तेलंगाना में कई जनसभाएं की हैं. मिजोरम में 7 नवंबर को 40 सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे.
ये भी पढ़ें
Rajasthan Election 2023: राजस्थान के लिए बसपा ने चार और प्रत्याशी किए घोषित, जानें किसे मिला टिकट?