Opeation Sindoor: पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर और फिर सीजफायर के मुद्दे पर कांग्रेस लगातार केंद्र सरकार से सवाल पूछ रही है.  इस कड़ी में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक बार फिर मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जब पूरा देश एकजुटता के साथ खड़ा है और हमारी सीमाएं गंभीर सुरक्षा तनाव का सामना कर रही हैं, ऐसे संवेदनशील समय में BJP की सरकार चौंकाने वाली अपरिपक्वता और लापरवाही से व्यवहार कर रही है. जवाबदेही और नेतृत्व दिखाने की बजाय, BJP सरकार खोखले साहस और भटकाने वाले हथकंडों के पीछे छिपकर देश की जनता को गुमराह कर रही है.

Continues below advertisement

पवन खेड़ा ने कहा कि हम, एक जिम्मेदार विपक्ष के रूप में, हमेशा अपनी सेनाओं के साथ बिना किसी समझौते के मजबूती से खड़े रहे हैं, लेकिन जब सरकार उन लोगों को ही विफल कर दे, जिनकी सुरक्षा की शपथ उसने ली है तो हम चुप नहीं रह सकते. इस मामले में कांग्रेस  सरकार से कुछ सवाल पूछती हैं, जिसका जवाब पूरे देश को मोदी सरकार की तरफ से दिया जाना चाहिए.

पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी- पवन खेड़ाकांग्रेस नेता पवन खेड़ा सवाल किया. उन्होंने पूछा कि BJP सरकार ने पाकिस्तान को ऑपरेशन की जानकारी पहले क्यों दी, जबकि पुंछ स्थित हमारे सीमावर्ती नागरिकों को समय पर सतर्क नहीं किया गया, जिनमें से कई को जान गंवानी पड़ी? क्या मसूद अजहर और हाफिज सईद जैसे आतंकवादी सरकार की जल्दबाजी में दी गई जानकारी के चलते बचकर निकल गए? इसके लिए कौन जिम्मेदार है? विदेश मंत्री की तरफ से पाकिस्तान को दी गई जानकारी के आधार पर कितने आतंकवादी भाग निकले? और इससे भारत की सुरक्षा और राष्ट्रीय हितों को कितना नुकसान हुआ?

Continues below advertisement

BJP हमें देशद्रोही कहती है- पवन खेड़ापवन खेड़ा ने आगे कहा कि जब हम ये कड़े सवाल पूछते हैं तो BJP हमें देशद्रोही कहती है, लेकिन असली विश्वासघात तो तब होता है, जब पाकिस्तानियों को भारतीयों से पहले सूचना दी जाती है और सच्चाई से भागा जाता है. कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP को यह भी बताना चाहिए कि आखिर क्यों उनकी ही पार्टी के प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई को पाकिस्तान के सर्वोच्च नागरिक सम्मान "निशान-ए-पाकिस्तान" से नवाजा गया. क्या यह उस खुफिया जानकारी की कीमत थी, जो उन्होंने RAW से जुड़ी गोपनीय बातें लीक कर दी थीं? क्या यही है BJP की राष्ट्रवाद की परिभाषा?

सर्वदलीय बैठक में शामिल होने की मांगपवन खेड़ा ने कहा कि हम अपनी सेनाओं को सलाम करते हैं, न कि उस सरकार को जो उन्हें कूटनीतिक गलतियों, खराब खुफिया संचालन और प्राथमिकताओं की गड़बड़ी के जरिए कमजोर करती है. सरकार से मांग करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि हम एक बार फिर प्रधानमंत्री से मांग करते हैं कि वे सर्वदलीय बैठक में शामिल हों और संसद का विशेष सत्र आयोजित करें, ताकि सरकार देश के सामने पूरी सच्चाई रखने के लिए बाध्य हो. भारत को जवाब चाहिए, न कि दिखावा.