Congress on Pegasus Spying: इजरायली सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए कथित जासूसी की रिपोर्ट आने और इसमें देश के राजनीतिक हस्तियों से लेकर पत्रकारों तक की फोन टैपिंग का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मुद्दे पर कांग्रेस ने सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह को जिम्मेदार ठहराते हुए उनसे इस्तीफा देने की मांग की जबकि पीएम मोदी की भूमिका की भी जांच की मांग की. इधर, पेगासस खुलासे पर कांग्रेस के सीनियर नेता कपिल सिब्बल ने मंगलवार को केन्द्र सरकार पर निशाना साधा है.


कपिल सिब्बल ने इसे राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ करार दिया है. सिब्बल ने कहा कि पेगासिस पर सच्चाई सामने नहीं आ रही है. वो सिर्फ सरकार को देती है. सरकार के द्वारा ये लेने के लिए पैसे भी दिए गए. सरकार ने नहीं दिए तो फिर ये किसने दिए ये बात सरकार को बतानी होगी.


कपिल सिब्बल ने कहा कि पेगासस सॉफ्टवेयर का लिंक देते हैं तो उससे पता चलता है कि आप क्या कर रहे हो. सरकार को ये बताना चाहिए कि उन्होंने कभी इसका इस्तेमाल किया या नहीं. उन्होंने कहा कि सरकार ने अगर इसका इस्तेमाल नहीं किया तो फिर किसने किया क्योंकि सरकार को अलावा तो वो किसी को बेचते ही नहीं है. उन्होंने कहा कि आप कर्नाटक में सिद्धारमैया, देवगौड़ा सबकी जासूसी करवा रहे थे. ये राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है.


गौरतलब है कि इजरायी सॉफ्टवेयर पेगासस के जरिए जासूसी कराने का मामला मीडिया रिपोर्ट में सामने आया है. इसमें देश के कैबिनेट मंत्री से लेकर विपक्ष के नेताओं के साथ ही कई जानी-मानी हस्तियों की फोन टैपिंग का आरोप लगाया गया है. हालांकि, सरकार ने रिपोर्ट को पूरी तरह खारिज करते हुए इसे बदनाम करने का षडयंत्र करार दिया है.


ये भी पढ़ें: कोरोना काल के दौरान देश में ऑक्सीजन की कमी से नहीं गई एक मरीज़ की भी जान, राज्यसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय का बयान