नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व सांसद अखिलेश दास का आज सुबह निधन हो गया है. अखिलेश दास भारतीय बैडमिंटन संघ के अध्यक्ष भी थे. 61 साल के अखिलेश दास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ है. दास यूपीए सरकार में मंत्री भी रह चुके थे. अखिलेश दास यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू बनारसी दास के बेटे थे.

 

अखिलेश दास बीएसपी का दामन भी थाम चुके हैं. उन्होंने मायावती की अगुवाई वाली इस पार्टी में महासचिव का पद संभाला था. वहीं साल 2014 में राज्यसभा का टिकट नहीं मिलने पर उन्होंने बीएसपी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने मायावती पर टिकट के लिए सौ करोड़ रुपए मांगने का आरोप लगाया था. जिसके बाद उन्होंने कांग्रेस ज्वाईन कर ली थी. दास सपा में भी महासचिव के पद पर रह चुके हैं.