President Remark Row: लोकसभा (Loksabha) में कांग्रेस (Congress) नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ. इस मामले पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के सामने ही लोकसभा में जमकर खरी-खरी सुनाई. सोनिया गांधी से स्मृति ईरानी ने कहा कि सोनिया गांधी ने सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन महिला के अपमान को मंजूरी दी है. तो वहीं अधीर रंजन चौधरी ने एबीपी न्यूज से बात करते हुए कहा कि वो मानते हैं कि उनकी जुबान फिसल गई थी लेकिन बीजेपी अब मुद्दा बना रही है.


इसके बाद आज लोकसभा में अधीर रंजन की टिप्पणी को लेकर जमकर हंगामा हुआ और लोकसभा को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित भी कर दिया गया. इससे पहले स्मृति ईरानी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने कांग्रेस और अधीर रंजन चौधरी से राष्ट्रपति और देश से माफी मांगने की बात कही. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीजेपी नेता ने इसे एक आदिवासी महिला का अपमान बताया और कांग्रेस को माफी मांगने के लिए कहा.


अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर क्या कहा?


अब जान लेते हैं कि कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर ऐसा क्या कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर इतना बवाल हो रहा है और बीजेपी माफी मांगने के लिए कह रही है. दरअसल अधीर रंजन चौधरी ने एक निजी चैनल के एक कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को ‘राष्ट्रपत्नी’ कहकर संबोधित कर दिया था. इससे पहले जब राष्ट्रपति चुनाव होने वाले थे तो एनडीए ने द्रौपदी मुर्मू को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. उस समय भी कांग्रेस की तरफ से बयान आया था कि एनडीए उम्मीदवार एक कठपुतली हैं.


बीजेपी-कांग्रेस आमने सामने


इस मामले को लेकर अब बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) आमने सामने हैं. एक तरफ बीजेपी कह रही है कि अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) को माफी मांगने के लिए कहा है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) कह रही है कि उन्होंने माफी मांग ली है. मामले को लेकर लोकसभा (Loksabha) में जमकर हंगामा हुआ और लोकसभा स्थगित कर दी गई. इसके बाद सोनिया ने कहा कि अधीर रंजन माफी मांग चुके हैं. उधर चौधरी का कहना है कि बीजेपी राई का पहाड़ बना रही है. उन्होंने माना कि गलती से राष्ट्रपति के लिए गलत शब्द कह दिए थे.


ये भी पढ़ें: राष्ट्रपति पर बयान से बवाल: अधीर रंजन बोले- चूक हो गई, स्मृति ईरानी का बड़ा हमला- 'देश से माफी मांगे कांग्रेस'


ये भी पढ़ें: Adhir Ranjan: मुंह से निकल गया, फांसी देनी है तो दे दो... 'राष्ट्रपत्नी' वाले बयान पर अधीर रंजन ने दी सफाई