Adhir Ranjan Chowdhury on G-23: यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की करारी शिकस्त के बाद कांग्रेस में कलह पैदा हो गई है. इस बीच आज पार्टी के ‘जी 23’ समूह के नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल के आवास पर बैठक करेंगे. बैठक से पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कपिल सिब्बल पर बड़ा हमला किया है. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में अधीर रंजन ने कहा कि कपिल सिब्बल समेत जी-23 में शामिल सभी नेता पार्टी को कमजोर करने की कोशिश कर रहे हैं.


कपिल सिब्बल को सोनिया-राहुल से मिलने का वक्त मांगना चाहिए था- अधीर रंजन


जब कपिल सिब्बल के बयान पर अधीर रंजन चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया पूछी गई तो उन्होंने कहा, ''जब कांग्रेस अध्यक्षा ने कहा था कि खुले मन से जो कहना है कहें, तो फिर कपिल सिब्बल ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी से मिलने का समय क्यों नहीं मांगा. अगर वो समय मांगेंगे तो क्या वो समय नहीं देंगे?'' उन्होंने कहा, ''ये सभी नेता कांग्रेस को कमजोर करने के लिए ये सब कर रहे हैं.''


वहीं, यूपी, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की हार के बाद सोनिया गांधी की ओर से इन राज्यों के पार्टी अध्यक्षों से इस्तीफा मांगने के सवाल पर अधीर रंजन ने कहा कि सोनिया गांधी पार्टी की अध्यक्षा हैं और संगठन के हित में जो ज़रूरी है, वो कर रही हैं.''


आज है 'जी23’ समूह की बैठक


बताया जा रहा है कि आज होने वाली ‘जी23’ समूह की बैठक के नेताओं ने कई ऐसे कांग्रेस को नेताओं को भी आमंत्रित किया है, जो इस समूह का हिस्सा नहीं है, लेकिन वे महसूस करते हैं कि पार्टी में बदलाव जरूरी है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. यह बैठक ऐसे समय हो रही है, जब इस समूह के प्रमुख सदस्य सिब्बल ने एक साक्षात्कार में कहा है कि गांधी परिवार को कांग्रेस नेतृत्व छोड़ देना चाहिए और किसी अन्य नेता को जिम्मेदारी सौंपनी चाहिए. पूर्व केंद्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली इस समूह से खुद को अलग कर चुके हैं और इसके दो अन्य सदस्य जितिन प्रसाद और योगानंद शास्त्री पहले ही पार्टी छोड़ चुके हैं.


यह भी पढ़ें-


कांग्रेस में कलह के बीच आज 'जी 23' की बैठक, सोनिया गांधी ने पांच राज्यों के अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा 


राष्ट्रपति चुनाव पर पड़ेगा पांच राज्यों के चुनाव नतीजों का असर? जानें क्या है फॉर्मूला और मौजूदा समीकरण