नई दिल्लीः कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में गुजरात की 6 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है. इस लिस्ट में बनासकांठा, साबरकांठा, अमरेली, भावनगर, खेड़ा और सूरत से उम्मीदवारों के नाम का एलान किया गया है.
इस लिस्ट के मुताबिक बनासकांठा से पार्थीभाई भाटोल को टिकट दिया गया है और साबरकांठा से राजेंद्र ठाकोर के नाम पर मुहर लगाई गई है. गुजरात के अमरेली से परेश धनानी को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया है और भावनगर से मनहर पटेल को कांग्रेस पार्टी ने टिकट दिया है. खेड़ा से विमल शाह पर दांव लगाया गया है और सूरत से पार्टी ने अशोक अधेवदा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है.
इससे पहले कांग्रेस ने 20 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था जिसमें चंडीगढ़ सीट से पूर्व रेल मंत्री पवन बंसल को टिकट दिया गया है. पूर्व क्रिकेटर और पंजाब सरकार में कैबिनेट मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर चंडीगढ़ सीट से टिकट न मिलने से नाराज बताई जा रही हैं. इसके बाद चंडीगढ़ सीट से खुद का टिकट का दावेदार मानने वाली नवजोत कौर ने ABP न्यूज़ से कहा अब किसी और सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगी. मेरा सपना टूट गया. पार्टी चाहेगी तो प्रचार करूंगी, टिकट को लेकर पार्टी का फ़ैसला मंज़ूर है.
ABP न्यूज़ सर्वे: यूपी में SP-BSP गठबंधन देगा BJP को बड़ा झटका, जीत सकता है 42 सीटें
कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- पार्टी की तरह ही चुनावी घोषणापत्र भी भ्रष्ट और झूठ से भरा है
रिपोर्ट का दावा, पिछले साल वायु प्रदूषण के कारण भारत में 12 लाख लोगों की हुई मौत
महबूबा मुफ्ती ने कहा- अगर आर्टिकल 370 हटा तो भारत का हिस्सा नहीं रहेगा जम्मू कश्मीर