कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने सोमवार को कहा कि असम सरकार उनकी पत्नी के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ कथित संबंधों के मुद्दे पर कोई भी जांच करा सकती है, लेकिन वह और उनकी पार्टी जानती है कि असलियत क्या है. उन्होंने कहा, असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को डर सता रहा है कि वे राज्य में 2026 में होने वाला विधानसभा चुनाव हार रहे हैं. इसी का डर उन्हें सता रहा है. 

गोगोई ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस संबंध में भाजपा के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने के लिए एआईसीसी के साथ चर्चा की है और जल्द ही कदम उठाए जाएंगे.

CM सरमा ने गोगोई की पत्नी पर लगाए ISI से संबंध के आरोप असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और भाजपा की ओर से लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई पर उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई के साथ कथित संबंधों को लेकर हमला किया जा रहा है. हालांकि, इस मामले में असम कैबिनेट ने फैसला किया है कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी पर मामला दर्ज नहीं होगा. इस मामले में पाकिस्तानी नागरिक अली तौकीर पर मामला दर्ज होगा.

हर दिन रुख बदल रहे सीएम- गौरव गोगोई

गोगोई ने कहा कि मुख्यमंत्री हर दिन अपना रुख बदल रहे हैं लेकिन ‘‘हम पहले दिन से ही स्पष्ट हैं और जानते हैं कि हमारा रुख क्या है.’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘इससे पहले मुख्यमंत्री ने मुझ पर हमला किया था और मैं खलनायक था. लेकिन कल से उन्होंने मुझे पीड़ित बना दिया है.’’

शर्मा ने रविवार को कहा था कि विपक्षी नेता को किसी बड़ी ‘‘भारत विरोधी’’ साजिश में फंसाया या ब्लैकमेल किया गया हो सकता है. गोगोई ने दावा किया कि शर्मा और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा ध्यान भटकाने की रणनीति अपनाई जा रही है क्योंकि उन्हें 2026 का राज्य विधानसभा चुनाव हारने का डर है.