Congress President Election Result: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे बुधवार को पार्टी के नए अध्यक्ष निर्वाचित हो गए. उन्होंने अपने शशि थरूर को 6,825 वोटों के अंतर से हराया. कांग्रेस के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि खड़गे को 7,897 वोट मिले और थरूर को 1,072 वोट हासिल हुए. उन्होंने कहा कि चुनाव में 9,385 वोट पड़े थे और इनमें से 416 वोट अवैध करार दिए गए.


दिलचस्प ये भी रहा कि कई नेताओं ने बैलेट पेपर पर राहुल गांधी लिख दिया. मिस्त्री ने कहा, ''किसी के बैलेट पेपर में सिग्नेचर थे, किसी ने नाम लिख दिया था और किसी-किसी ने बैलेट पेपर में राहुल गांधी ही नाम लिख दिया.''


क्या बोले थरूर?
मधुसूदन मिस्त्री ने मल्लिकार्जुन खड़गे को आधिकारीक रूप से निर्वाचित घोषित करते हुए बताया कि वह 26 अक्टूबर को औपचारिक रूप से कार्यभार ग्रहण करेंगे. खड़गे से हार के बाद शशि थरूर ने कहा कि ‘कांग्रेस का अध्यक्ष बनना बड़े सम्मान, बड़ी जिम्मेदारी की बात है, मैं मल्लिकार्जुन खरगे को इस चुनाव में उनकी सफलता के लिए बधाई देता हूं.


खड़गे ने कहा, ‘‘कांग्रेस अध्यक्ष पद का स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने में अपना योगदान देने के लिए मैं राहुल गांधी, प्रियंका गांधी का धन्यवाद करता हूं.’’


खड़गे के घर मिलने पहुंची सोनिया गांधी
मल्लिकार्जुन खड़गे के अध्यक्ष बनने के बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी अपनी बेटी प्रियंका के साथ खड़गे के घर पहुंची और उनको बधाई दी. प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया कि कांग्रेस के अध्यक्ष बनने पर खड़गे जी को हार्दिक शुभकामनाएं.


मुझे पूरा विश्वास है कि राजनीतिक जीवन का आपका जमीनी अनुभव भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (AICC) की विचारधारा को मजबूती देगा. आपके नेतृत्व में संविधान (Constitution) और लोकतंत्र (Democracy) की रक्षा के लिए कांग्रेस (Congress) संघर्ष जारी रखेगी.


Delhi New Minister: राजकुमार आनंद होंगे केजरीवाल सरकार में मंत्री, राजेंद्र पाल गौतम की लेंगे जगह