नई दिल्ली: रामलीला मैदान में बीजेपी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर कांग्रेस ने बड़ा पलटवार किया है. कांग्रेस ने कहा है कि आज पीएम मोदी ने कहा कि "काश सरदार पटेल अगर देश के पहले प्रधानमंत्री होते".. लेकिन मोदी भूल गए कि पटेल कांग्रेस के कद्दावर नेता थे, जिन्होंने आजादी की लड़ाई लड़ी. वो बीजेपी के पूर्वजों जैसे नहीं थे जिन्होंने अंग्रेजों से माफी मांग कर अपनी जान छुडाई.

पीएम मोदी ने अपने भाषण में 'अच्छे दिन' का जिक्र नहीं किया- कांग्रेस

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, ‘’प्रधानमंत्री का मानना है कि भारत का इतिहास 26 मई 2014 से शुरू हुआ था. उससे पहले कोई विकास नहीं हुआ. इससे बड़ा झूठ और कुछ नहीं हो सकता.’’ उन्होंने कहा, ‘’पीएम मोदी ने अपने भाषण में 'अच्छे दिन' का जिक्र एक बार भी नहीं किया, शायद इसलिए कि वो जले पर नमक छिड़कने जैसा हो जाता.’’

मनीष तिवारी ने कहा, ‘’कार्यकाल में पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि नोटबंदी रही है. क्योंकि पिछले 70 सालों में पहली बार किसी सरकार ने पूरे देश को एक साथ प्रताड़ित किया था.’’ उन्होंने कहा, ‘’अगर ये पीएम मोदी की सबसे बड़ी उपलब्धि थी तो 80 मिनट में एक बार भी उसका जिक्र क्यों नहीं हुआ?’’

किसानों, रोजगार और विदेश नीति पर कांग्रेस ने पीएम मोदी से पूछे कई सवाल

जीएसटी को लेकर कांग्रेस ने कहा, ‘’पहली बार 'कर' को एक उत्सव के तौर पर पेश किया गया. अगर जीएसटी भी उनकी सरकार की  उपलब्धि थी तो असल जिक्र क्यों नहीं किया?’’ रोजगार के मुद्दे पर कांग्रेस ने कहा, ‘’पीएम मोदी ने चुनाव से पहले दो करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था. अब तक 10 करोड़ नौकरियां मिल जानी चाहिए थी. लेकिन उनके कार्यकाल में एक करोड़ नौकरियां चली गईं. नौकरियों का जिक्र उन्होंने अपने भाषण में क्यों नहीं किया?’’

इतना ही नहीं कांग्रेस ने किसानों, आतंरिक सुरक्षा, जम्मू-कश्मीर मुद्दे और विदेश नीति पर भी पीएम मोदी पर हमला बोला. इस दौरान कांग्रेस ने पीएम मोदी से कई सवाल पूछे.

  • पीएम मोदी ने अपने भाषण में किसानों का जिक्र किया. लेकिन फिर पूरे देश में किसान आंदोलन क्यों हो रहे हैं?
  • देश की रक्षा मंत्री ने मंच से विचित्र बयान दिया कि पिछले 55 महीनों में कोई बड़ा आतंकी हमला नहीं हुआ. अगर ये सच है तो सर्जिकल स्ट्राइक की जरूरत क्यों पड़ी? उरी,गुरुदासपुर, और पठानकोट हमले क्या आतंकी हमले नहीं थे?
  • जम्मू कश्मीर की हालत के लिए कौन जिम्मेदार है? पिछले 2 सालों में सरकार अनंतनाग का उपचुनाव नहीं करवा पाई. जहां उपचुनाव हुआ वहां मत प्रतिशत 64 से 4 पर आ गया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है?
  • नागालैंड करार का क्या हुआ?
  • सरकार की पाकिस्तान के प्रति क्या नीति है?
  • अमेरिका के राष्ट्रपति भारत की कूटनीति और प्रधानमंत्री मोदी का मजाक उड़ाते हैं. उसका जावाब क्यों नहीं दिया गया? पहली बार देश के आत्मसम्मान पर इस तरह चोट की गई
  • भारत का अभिन्न मित्र रूस पाकिस्तान को हथियार क्यों बेच रहा है?
यह भी पढ़ें प्रधानमंत्री मोदी का विपक्ष पर हमला, कहा- पहली सरकार जिसपर भ्रष्टाचार का एक भी आरोप नहीं, हमे गर्व है लोकसभा चुनाव: मायावती-अखिलेश ने किया गठबंधन का एलान, 38-38 सीटों पर लड़ेगी SP और BSP मायावती की पीएम उम्मीदवारी पर अखिलेश बोले- एक बार फिर यूपी से ही होगा देश का प्रधानमंत्री बॉक्स ऑफिस पर 'उरी' ने किया सर्जिकल स्ट्राइक, मैदान में टिक नहीं पाए 'एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर', जानें कलेक्शन वीडियो देखें-