Congress Attack On PM Modi: कांग्रेस पार्टी ने सोमवार (07 अप्रैल, 2025) को पेट्रोल, डीजल और एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर केंद्र सरकार की आलोचना की. विपक्षी पार्टी ने पीएम मोदी को महंगाई पुरुष करार दिया. कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर हमला करते हुए कहा कि आपकी सरकार ने घाव पर नमक छिड़कने का काम किया है.

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "वाह मोदी जी वाह!! मई 2014 की तुलना में अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत में 41% की गिरावट आई है, लेकिन पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के बजाय आपकी लुटेरी सरकार ने 2-2 रुपये केंद्रीय उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया है. टैरिफ नीति पर कुंभकर्णी नींद के कारण शेयर बाजार में बड़े और छोटे निवेशकों को एक बार में 19 लाख करोड़ रुपये का नुकसान होते देखकर आपको राहत नहीं मिली होगी, इसलिए आपकी सरकार घाव पर नमक छिड़कने आई है!"

एलपीजी सिलेंडर की बढ़ी कीमतों पर क्या बोले खरगे?

एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी पर खड़गे ने कहा, "एलपीजी गैस सिलेंडर की कमी थी, मोदी जी... इस बार महंगाई की मार उज्ज्वला की गरीब महिलाओं की बचत पर भी पड़ी. लूट, जबरन वसूली, धोखाधड़ी... ये सब मोदी सरकार का पर्याय बन गए हैं."

कांग्रेस पार्टी ने पीएम मोदी की पुराना वीडियो किया शेयर

कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें वे यूपीए सरकार के दौरान एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी का विरोध कर रहे हैं. पार्टी ने पोस्ट में कहा, "सरकार ने गैस सिलेंडर की कीमत 50 रुपये बढ़ा दी. नरेंद्र मोदी ने इसका विरोध किया और कहा कि सरकार ने लोगों से गैस सिलेंडर छीन लिया."

पार्टी ने आगे कहा, 'महंगाई पुरुष' मोदी ने जनता को महंगाई के रूप में बड़ा झटका दिया है. मोदी सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में सीधे 50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. नरेंद्र मोदी ने महंगाई से परेशान लोगों के जख्मों पर नमक छिड़का है. मोदी सरकार की वसूली जारी है."

ये भी पढ़ें: केंद्र ने पेट्रोल-डीजल पर बढ़ाई एक्साइज ड्यूटी, क्या गाड़ी चलाना हो जाएगा महंगा? जानें क्या बोली सरकार