नई दिल्ली: कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री अरुण जेटली के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर फेसबुक पोस्ट लिखे जाने को लेकर उन पर कटाक्ष किया और कहा कि वह एक फेसबुक पोस्ट के जरिये यह बताएं कि मौजूदा समय में देश का वित्त मंत्री कौन है? पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा कि जेटली को देश की वर्तमान आर्थिक स्थिति पर भी एक फेसबुक पोस्ट लिखना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘जेटली जी, कृपया एक फेसबुक पोस्ट लिखकर स्पष्ट करिए कि देश का वित्त मंत्री कौन है. देश के लोगों को पता लगना चाहिए है कि वह व्यक्ति कौन है जो देश की अर्थव्यवस्था को इस दयनीय स्थिति में ले गया है.’’

सुरजेवाला ने कहा, ‘‘कृपया अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति के बारे में लिखिए. खुदरा महंगाई दर गिर गई, औद्योगिक उत्पादन गिर गया, पेट्रोल-डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं, छोटे कारोबारी परेशान हैं. अर्थव्यवस्था की इस हालत के बारे में देश को बताइए.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस सरकार में अजीब स्थिति है. वित्त मंत्री कृषि पर ज्ञान देते हैं, रक्षा मंत्री सामाजिक न्याय पर ज्ञान देती हैं, सामाजिक न्याय मंत्री विदेश नीति पर ज्ञान देते हैं, विदेश मंत्री समझ नहीं पातीं कि उन ट्रोल से खुद का कैसे बचाव किया जाए जिनको प्रधानमंत्री फॉलो करते हैं. ऐसा लगता है कि कोई सरकार ही नहीं है.’’