नई दिल्ली: कांग्रेस ने अधीर रंजन चौधरी को पश्चिम बंगाल कांग्रेस में पार्टी का अध्यक्ष नियुक्त किया है. पश्चिम बंगाल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अधीर रंजन चौधरी कि नियुक्ति पार्टी के लिए महत्वपूर्ण है.
पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चौधरी को पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का अध्यक्ष तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया.
हाल ही में पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष सोमेन मित्रा के निधन के कारण यह पद खाली हो गया था. लोकसभा में कांग्रेस के नेता चौधरी इससे पहले भी फरवरी, 2014 से सितंबर, 2018 तक पश्चिम बंगाल पीसीसी के अध्यक्ष रह चुके हैं. अधीर रंजन चौधरी बहरामपुर से लोकसभा सदस्य हैं.