Telangana: तेलंगाना के जनगांव में कांग्रेस और बीआरएस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हो गई. इस झड़प में कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी और अंडे फेंकने का भी आरोप लगाया. झगड़ा बढ़ता देख पुलिस ने जमकर लाठियां भी चलाई. झड़प के वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब शेयर किए जा रहे हैं.

जनगांव जिले के एर्रागुंटा थांडा में राजस्व मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी कुछ योजनाओं का शुभारंभ करने के लिए आ रहे थे. उनके आने से पहले ही बीआरएस और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प शुरू हो गई, जिसके कारण अधिकारियों को मंत्री की यात्रा रद्द करनी पड़ी.

विवाद की शुरुआत तब हुई जब स्थानीय विधायक पल्ला राजेश्वर रेड्डी बीआरएस कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे. पुलिस ने यहां कुछ बीआरएस कार्यकर्ताओं को प्रवेश से रोक दिया. इसके बाद बीआरएस समर्थकों ने 'जय पल्ला, जय बीआरएस' के नारे लगाए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भी 'जय कांग्रेस' और 'पल्ला गो बैक' के नारे लगाना शुरू कर दिया. यह नारेबाजी थोड़ी ही देर में हाथापाई में बदल गई और कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकना शुरू कर दिया. वीडियो में कई सारी कुर्सियां टूटी हुई नजर भी आ रही हैं.

लाठीचार्ज में घायल हुए बीआरएस नेताझड़प के बीच विधायक पल्ला पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा अंडे फेंके जाने के भी आरोप लगे. मामला बढ़ता देख पुलिस ने बीआरएस कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए, इनमें एक पूर्व बीआरएस सरपंच, आठ वार्ड सदस्य और अन्य नेता शामिल थे. बीआरएस विधायक और उनके साथ कुछ अन्य नेताओं को हिरासत में भी लिया गया. तनाव को देखते हुए मंत्री की यात्रा तत्काल रद्द कर दी गई. योजना का शुभारंभ भी मंत्री की बजाय उच्च अधिकारियों की देखरेख में किया गया.

बीआरएस नेताओं की रिहाई की मांगबीआरएस के पूर्व मंत्री और वरिष्ठ विधायक टी. हरीश राव ने पुलिस की कार्रवाई की निंदा करते हुए इसे अलोकतांत्रिक और दमनकारी बताया. उन्होंने कांग्रेस सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि यह जन-प्रशासन नहीं, बल्कि जन-उत्पीड़न है. उन्होंने गिरफ्तार विधायक, पूर्व सरपंच और वार्ड सदस्यों की तत्काल रिहाई के साथ-साथ पुलिस कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग भी की है. बीआरएस नेता के. कविता ने भी इस मामले में पुलिस की निंदा की और गिरफ्तार बीआरएस नेताओं की रिहाई की मांग की.

यह भी पढ़ें...

Defence Export: सिर्फ ब्रह्मोस नहीं इस डिफेंस पावर का भी फैन हो गया ये देश! परदे के पीछे से हासिल करने के लिए भिड़ा रहा तिकड़म