Rajasthan Election Results: संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन सोमवार (4 दिसंबर) को कांग्रेस सांसद और लोकसभा विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और बीजेपी सांसद महंत बालकनाथ के बीच एक बेहतरीन मूमेंट देखने को मिला. कांग्रेस नेता ने मजाकिया लहजे में बालकनाथ को 'राजस्थान का नया मुख्यमंत्री' बताया. वहीं, अधीर रंजन चौधरी की टिप्पणी सुनकर बालकनाथ उनकी ओर मुड़े और फिर बिना कुछ कहे मुस्कुराने लगे और आगे बढ़ गए. 


दरअसल, राजस्थान में चुनावी नतीजे सामने आने के बाद अब बीजेपी के भीतर मुख्यमंत्री पद की दौड़ शुरू हो गई है. बीजेपी ने इस बार चुनाव में कांग्रेस को बुरी तरह से हराया है. ऐसा लग रहा था कि राजस्थान में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है, मगर नतीजे बिल्कुल एकतरफा रहे हैं. बीजेपी ने राजस्थान में 115 सीटें जीती हैं, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आई हैं. अन्य दलों को 13 सीटें हासिल हुई हैं. बीएसपी ने भी दो सीटों पर जीत हासिल की है.




तिजारा से चुनाव जीते हैं बालकनाथ


बालकनाथ, वसुंधरा राजे, दीया कुमारी, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, समाराम, गोविंद प्रसाद, जसवन्त सिंह यादव, महेंद्र पाल और मीना अनिता भदेल जैसे प्रमुख उम्मीदवारों में से एक थे, जिन्होंने अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से राजस्थान विधानसभा चुनाव जीता है. बालकनाथ को बीजेपी ने तिजारा विधानसभा सीट से टिकट दिया था, जहां उन्होंने कांग्रेस के उम्मीदवार इमरान खान को 6173 वोटों को मार्जिन से हराया है. उन्हें सीएम पद का दावेदार भी बताया जा रहा है. 


विधानसभा चुनाव में कैसा रहा बीजेपी का प्रदर्शन?


बीजेपी ने राजस्थान के अलावा मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बंपर जीत हासिल की है. इस तरह हिंदी हार्टलैंड से कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया हो गया है. मध्य प्रदेश में सत्ता विरोधी लहर होने के बावजूद भी 230 विधानसभा सीटों में से 163 पर जीत हासिल की. छत्तीसगढ़ में बीजेपी ने 90 सीटों में से 54 सीटों पर जीत हासिल की. हालांकि, तेलंगाना में बीजेपी को आठ सीटों पर जीत मिली है, जबकि मिजोरम में उसे दो सीटों पर जीत हासिल हुई है. 


यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Result: हिंसा में गई थी बेटे की जान, BJP ने दिया टिकट, ईश्वर साहू ने कांग्रेस के मंत्री को हराया