मुंबई: देश की सबसे अमीर नगर निगम बीएमसी में चुनाव होने में अभी समय है लेकिन राजनीतिक दलों में तलवारें तनने लगी हैं. 2017 में हुए बीएमसी के चुनाव में बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं. यह बीजेपी का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस था. लेकिन बीजेपी की परफॉर्मेंस को बीएमसी में विपक्षी दल के नेता कांग्रेस के रवि राजा ने गड़बड़ी बता दिया है.

रवि राजा ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखा है और कहा है कि 2017 के बीएमसी चुनाव में वार्ड संरचना इस तरह से की गई थी कि बीजेपी को फायदा मिल सके. उन्होंने मुख्यमंत्री से 2017 की वार्ड संरचना की जांच और फिर से वापस वार्ड संरचना करने की मांग की है.

रवि राजा का यह भी दावा है कि वार्ड संरचना की सेटिंग से बीजेपी को तकरीबन 50 सीटों पर फायदा मिला था. 40 से 45 वार्ड में गड़बड़ी हुई थी जिसका फायदा यह हुआ कि बीजेपी को 82 सीटें मिली थीं. मुंबई के अलग-अलग हिस्सों जैसे वार्ड 177 वेस्टर्न सबअर्ब्स इलाके के अलग-अलग ऐसे कई सारे वार्ड की कहानी भी रवि राजा बता रहे हैं कि कैसे अलग-अलग इलाकों को बांट कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया गया. माइनॉरिटी एरिया के ऐसे टुकड़े किए गए कि बीजेपी के लोग जीत सकें. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि इसकी जांच की जाए जिससे मालूम चलेगा कि पिछली सरकार ने जानबूझकर ऐसा किया था ताकि बीजेपी को बीएमसी में भी जीत मिल सके.

कांग्रेस नेता रवि राजा के आरोप पर बीजेपी के बीएमसी के नेता विनोद मिश्रा का कहना है, “रवि राजा के आरोप हास्यास्पद है. उनको पता करना चाहिए कि 2014 में क्या संरचना थी. जो कांग्रेस को देश, महाराष्ट्र ,मुंबई हर जगह पर नकार कर दिया था, कांग्रेस को डिलीट कर दिया था. पिछले बीएमसी के चुनाव में भी कांग्रेसी गड़बड़ियों के चलते जनता ने उन्हें बीएमसी से भी डिलीट कर दिया था. इस बार भी इस गठबंधन की सरकार ने जो गड़बड़ियां भ्रष्टाचार की हैं उसके बाद जनता उन्हें छोड़ेगी नहीं. इस चुनाव में भी उनका कुछ नहीं होने वाला बस इन छोटी-छोटी कोशिशों से वह मीडिया के सामने बने रहने के लिए प्रयास करते हैं.”

NIA ने खालिस्तानी आतंकी गुरजीत सिंह निज्जर को दिल्ली एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार, लंबे समय से था फरार