Omar Abdullah On I.N.D.I.A Alliance: विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) के उपाध्यक्ष और जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई है, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. यह गठबंधन के लिए ठीक नहीं है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि विपक्षी दलों के गठबंधन की स्थिति अभी मजबूत नहीं है. कुछ अंदरूनी झगड़े हैं, जो देखने को मिल रहे हैं. यह झगड़े नहीं होने चाहिए, खासकर 4 से 5 राज्यों में जहां चुनाव होने जा रहे हैं."
'विधानसभा चुनाव के बाद मुलाकात'नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता ने कहा, "जिस तरह से समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच लड़ाई सामने आई और दोनों ने कहा कि वे यूपी में सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. यह भारत गठबंधन के लिए अच्छी बात नहीं है. हो सकता है कि इन विधानसभा चुनाव के बाद हमारी मुलाकात फिर से होगी और हम साथ बैठकर कोशिश करेंगे कि हम अच्छे से काम करेंगे.''
कांग्रेस-सपा के बीच जुबानी जंगहाल ही में मध्य प्रदेश में सीट शेयरिंग को लेकर कांग्रेस और सपा आमने-सामने आ गई थीं और दोनों पार्टियों के बीच जुबानी जंग भी छिड़ गई थी. इसके चलते अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के लिए कुल 45 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
जयंत चौधरी ने राजस्थान में मांगी 6 सीटइस सूची में पार्टी ने 12 उम्मीदवारों के नाम जारी किए. इसके साथ ही पार्टी अब तक 230 सदस्यीय विधानसभा चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इंडिया गठबंधन में शामिल जयंत चौधरी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोक दल ने भी राजस्थान चुनाव में लड़ने के लिए कम से कम छह सीटों की मांग की.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी राजस्थान में अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है. पार्टी ने शनिवार (28 अक्टूबर) को राजस्थान विधानसभा के लिए दूसरी लिस्ट जारी की. इससे पहले पार्टी ने 23 नामों की लिस्ट जारी की थी.
यह भी पढ़ें- 'जब हमास के एक नेता ने...', जेपी नड्डा ने पिनराई विजयन सरकार पर लगाए आरोप, केरल ब्लास्ट का भी किया जिक्र