नई दिल्ली: आज रात कम्प्यूटराइज्ड रेलवे रिजर्वेशन सिस्टम बंद करने को लेकर रेलवे की ओर से अपडेट जारी किया गया है. रेलवे ने कहा कि पूरे भारत में इसे बंद नहीं किया जाएगा. सिर्फ चार जोन (नॉर्दन रेलवे, नॉर्थ सेंट्रल रेलवे, नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे और नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे) में ही इसे बंद किया जाएगा. हालांकि बीच बीच में इसे वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए चाली रखा जाएगा.


पहले खबर थी कि रेल का पैसेंजर रिज़र्वेशन सिस्टम 2 मई की रात 10:45 से 3 मई को सुबह पांच बजे तक बंद रहेगा. इस दौरान कोई भी ऑनलाइन टिकट बुक नहीं हो पाएगा. ऐसा पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम (पीआरएस) को अपडेट करने के लिए किया जा रहा है.


अपग्रेडेशन के दौरान क्या होगा?
इस दौरान न तो ट्रेन टिकट बुक किए जा सकेंगे और न ही कैंसिल किए जा सकेंगे. इस दौरान रेलवे की सभी तरह की कंप्यूटराइज्ड पूछताछ सेवा भी बंद रहेगी. आईवीआरएस टच स्क्रीन, कॉल सेंटर और रेलवे के फोन नंबर 139 के जरिए भी आपको ट्रेनों की जानकारी नहीं मिल पाएगी.