नई दिल्ली: ड्राइवर लाइसेंस पाने के लिए दिल्लीवालों को जल्द ही कंप्यूटर आधारित ड्राइविंग परीक्षा देनी होगी. इसका मकसद क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों से भ्रष्टाचार को खत्म करना है.

परिवहन मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि उन्होंने परिवहन विभाग को यह सुझाव दिया है ताकि आरटीओ में कोई मानवीय दखल ना हो.

मंत्री ने विस्तार से जानकारी तो नहीं दी लेकिन इतना कहा कि कार में व्यक्ति के बैठने पर कंप्यूटर परीक्षा के दौरान उसके ड्राइविंग कौशल का पता लगा लेगा.

इससे पहले, महीने की शुरूआत में जैन ने कहा था कि दिल्ली सरकार छात्रों को प्रशिक्षक ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने के लिए शैक्षणिक संस्थानों को अधिकृत करने पर विचार कर रही है.