नई दिल्ली: कांग्रेस में महासचिव प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने की होड़ लगी है. जिन राज्यों से कांग्रेस की राज्यसभा सीट पक्की है वहां से प्रियंका गांधी को ऊपरी सदन भेजे जाने का अनुरोध किया जा रहा है. कांग्रेस महासचिव और राजस्थान प्रभारी अविनाश पांडे ने इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि इस विषय मे अंतिम फैसला कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी लेंगी.
दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद अविनाश पांडे ने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, "प्रियंका गांधी जी कांग्रेस और देश की सर्वमान्य नेता हैं. हर राज्य जहां पर भी कांग्रेस से राज्यसभा सीट आने की गुंजाइश है, वहां हर राज्य स्पर्धा में लगा हुआ है कि प्रियंका गांधी भी उनके राज्य से राज्यसभा में जाएं. हर राज्य ने अपनी ओर से इच्छा जाहिर की है. उसमें राजस्थान भी अछूता नहीं है और यह निर्णय कांग्रेस अध्यक्ष को लेना है."
इससे पहले हाल में ही मध्यप्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजने को लेकर बयान दिए थे. कांग्रेस पार्टी के अंदर इस बात को लेकर भी कानाफूसी चल रही है कि प्रियंका को छत्तीसगढ़ से राज्यसभा भेजा जा सकता है. अब राजस्थान के प्रभारी ने स्पष्ट किया है कि वहां से भी प्रियंका गांधी को राज्यसभा भेजे जाने का अनुरोध किया गया है.
हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि प्रियंका गांधी राज्यसभा में जाएंगी या नहीं. प्रियंका गांधी के करीबी सूत्रों की तरफ से इस विषय में किसी प्रकार के संकेत नहीं दिए गए हैं लेकिन ऐसी चर्चाओं का खंडन भी नहीं किया गया है. इस मसले पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी रणदीप सुरजेवाला कह चुके हैं कि कांग्रेस में नेताओं को अपनी इच्छा जाहिर करने का अधिकार है, इस पर एतराज क्यों होना चाहिए.
आपको बता दें कि अप्रैल माह से पहले राज्यसभा की लगभग 60 सीटों पर चुनाव होना है. इनमें से कांग्रेस के पास 11 सीटें आनी तय मानी जा रही हैं. राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, गुजरात से दो-दो और कर्नाटक, महाराष्ट्र, हरियाणा से एक-एक सीटें शामिल हैं. कांग्रेस बंगाल से भी एक सीट पाने की कोशिश में है.
ये भी पढ़ें-