उत्तर प्रदेश में दूसरी बार मुख्‍यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं. सीएम योगी ने प्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान किया है. मुख्यमंत्री ने गृह विभाग को 100 दिनों की कार्ययोजना के तहत प्राथमिकताएं निर्धारित कर तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. 100 दिनों में कम से कम 10,000 पुलिसकर्मियों की भर्ती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

  • आगामी 2 अप्रैल से मिशन शक्ति के अभियान को महिला सुरक्षा की दृष्टि से और प्रभावी ढंग से संचालित किया जाए. हर स्कूल/कॉलेज में जागरूकता अभियान चलाया जाए.
  • अन्तर्विभागीय समन्वय के आधार पर मिशन शक्ति के कार्यक्रमों को तेजी के साथ लागू किया जाए.
  • माफियाओं और अपराधियों के खिलाफ तीव्र व प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश.
  • सुरक्षा, सुव्यवस्था और सुशासन प्रदेश सरकार की प्राथमिकता
  • सभी आस्था केन्द्रों और महत्वपूर्ण स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्थाओं को और बेहतर किया जाए.
  • आगामी एक साल में सभी जनपदों में पुलिस लाइनों की औचित्यपूर्ण स्थापना की जाए.
  • जनसामान्य में पुलिस की छवि को और बेहतर किया जाए.
  • सभी तहसील मुख्यालयों पर फायर सर्विस की स्थापना का कार्य 100 दिन की प्राथमिकताओं में शामिल करते हुए पूरा किया जाए.
  • एंटी करप्शन यूनिट और विजिलेंस यूनिट की कार्य प्रणाली को प्रभावी ढंग से संचालित करते हुए कार्यवाही की जाए.
  • हर ग्राम पंचायत और वॉर्ड स्तर पर तैनात महिला बीट पुलिस अधिकारी महिला अपराध नियंत्रण एवं विकास योजनाओं के प्रचार-प्रसार की कार्यवाही अन्तर्विभागीय समन्वय के माध्यम से करें.
  • इंटेलिजेंस, एसटीएफ और एटीएस की कार्य प्रणाली में परस्पर समन्वय स्थापित किया जाए.
  • अपराध, अपराधियों और भ्रष्टाचारियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए कार्य किया जाए.
  • हर थाने और जनपद स्तर पर टॉप-10 अपराधियों को चिन्हित कर उनके प्रति कठोर कार्रवाई के निर्देश.

ये भी पढ़ें-MSP पर सरकार का बयान, कहा- संयुक्त किसान मोर्चा से नाम मिलते ही समिति का गठन किया जाएगा

इमरान की कुर्सी जाना तय! विदेश मंत्री कुरैशी बोले- 'समय आ गया, बड़ा फैसला ले देश की जनता'