पुडुचेरीः पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने गुरुवार को कहा कि केंद्र ने यहां एक ‘राक्षस’ को नियुक्त किया है. उनका यह बयान राज्य के उपराज्यपाल किरण बेदी के लिए था. उन्होंने कहा कि राक्षस कई कल्याणकारी योजनाओं में कथित तौर पर बाधा पहुंचा रही हैं. पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 35वीं पुण्यतिथि पर सत्तारूढ़ कांग्रेस पार्टी की एक सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘हम कई कल्याणकारी योजनाओं के जरिए लोगों की प्रगति के लिए कड़े प्रयास कर रहे हैं.’’
नारायणसामी ने दावा किया कि संसद या विधानसभा (उपचुनावों) में कांग्रेस या उसके गठबंधन सहयोगी डीएमके की लगातार जीत दिखाती है कि लोगों ने कांग्रेस सरकार पर भरोसा जताया है.
उन्होंने जम्मू कश्मीर में देश के नेताओं के दौरे को मंजूरी न देने लेकिन यूरोपीय संसद के सदस्यों की यात्रा को अनुमति देने पर कड़ी आपत्ति जताई.
उन्होंने पूछा, ‘‘इस विडंबना को कैसे न्यायोचित ठहराया जा सकता है?’’ उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए यूरोपीय सांसदों को कश्मीर घाटी की यात्रा करने की मंजूरी देकर केवल नाटक कर रही है. नारायणसामी ने कहा कि कश्मीर में जनजीवन सामान्य नहीं हुआ है.
भाजपा ने राहुल गांधी के विदेश दौरों पर उठाए सवाल, कहा- गोपनीय क्यों रखना चाहते हैं?
पत्रकारों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की जासूसी पर सरकार सख्त, WhatsApp से जवाब मांगा