भोपाल: मध्य प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव का समय नजदीक आ रहा है वैसे वैसे राजनीतिक सरगर्मी बढ़ रही है. इस चुनावी सरगर्मी ने सोशल मीडिया पर भी दस्तक दे दी है. सोशल मीडिया पर शिवराज सिंह चौहान सरकार के खिलाफ एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक तरफ मंदसौर के आंदोलनकारी किसानों को दिखाया गया है तो दूसरी ओर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पंजाब के जलियावाला बाग कांड वाले जनरल डायर की तरह दिखाया गया है.

वीडियो में एक जीप में सीएम शिवराज सिंह चौहान बैठे हैं उनके साथ एमपी के गृहमंत्री भूपेंद्र सिंह को दिखाया गया है. आपको बता दें आज ही के दिन यानी 6 जून को पिछले साल मंदसौर में किसानों पर पुलिस की फायरिंग हुई थी जिसमें 6 किसान मारे गए थे. किसानों की मौत की बरसी पर ये वीडियो जारी कर शिवराज को घेरा गया है.

इससे पहले कल शिवराज सिंह चौहान का किसान पुत्र वाला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया था. पहले वाले वीडियो में शिवराज सिंह को हीरो और विपक्ष को किसान विरोधी दिखाया गया था. अब जनरल डायर वाले वीडियो से पहले वीडियो का जवाब दिया गया है.

यहां देखें वीडियो