CM Mamata Banerjee: गुरुवार (26 जनवरी) को 74वां गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर देशभर में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में भी राजकीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में राष्ट्रभक्ति के गानों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इतना भाव-विभोर हो गईं कि खुद भी मंच से देशभक्ति का गाना गाने लगीं.


गणतंत्र दिवस के एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी ने देशभक्ति गीत 'धोनो धन्नो पुष्पे भोरा' गाना गाया. इस अवसर पर राज्यपाल ने बनर्जी और उनके मंत्रिमंडल के कई सहकर्मियों और तीनों सशस्त्र बलों के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में इस अवसर पर राष्ट्र ध्वज फहराया.






राज्यपाल के कहने पर सीएम ने गाया गाना


मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस के कहने पर गाना गाया. राज्यपाल ने मुख्यमंत्री से मेहमानों को सरप्राइज देने के लिए गाना गाने की अपील की. जिस पर मुख्यमंत्री राज्यपाल को लेकर मंच पर पहुंचीं और राज्य के कुछ प्रसिद्ध कलाकारों के साथ एक गीत गुनगुनाना शुरू किया. बता दें कि एक वक्त था जब मुख्यमंत्री ममता और पूर्व राज्यपाल के बीच तल्खियां काफी ज्यादा नजर आती थीं. मुख्यमंत्री ममता ने उन्हें ट्विटर पर ब्लॉक तक कर दिया था. हालांकि, नए राज्यपाल डॉ. सीवी आनंद बोस के साथ ममता के रिश्ते बहुत अच्छे हैं. 


परेड ने लूटा लोगों का दिल


राज्यपाल सीवी आनंद बोस की मौजूदगी में थल सेना, नौसेना, वायुसेना और पुलिस के कर्मियों सहित स्कूली बच्चों ने परेड निकाली. यह कार्यक्रम तकरीबन एक घंटे से अधिक समय तक चला. इससे पहले दिन में, सेना के एक हेलिकॉप्टर ने बोस और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित अन्य गणमान्य लोगों का अभिवादन करने के लिए रेड रोड पर फूलों की पंखुड़ियां बरसाईं. यह यहां आधिकारिक कार्यक्रम का आयोजन स्थल था.


ये भी पढ़ें- 'अबॉर्शन की मंजूरी न देना महिला को सम्मान से जीने के हक से दूर करने जैसा', HC की इस टिप्पणी के क्या है मायने