West Bengal CM Mamta Banerjee: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आने के बाद उनकी सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा फेरबदल किया गया है. उनके सुरक्षा प्रभारी विवेक सहाय ने सीएम सुरक्षा के प्रभार से अपना इस्तीफा दे दिया है और उनकी जगह आईपीएस पीयूष पांडे को नई जिम्मेदारी देते हुए सीएम सुरक्षा प्रभारी बनाया गया है. सीएम आवास की सुरक्षा में एक और आईपीएस आईपीएस मनज वर्मा पीयूष की मदद करेंगे.
बता दें कि कोलकाता के कालीघाट स्थित सीएम ममता बनर्जी के आवास में शनिवार की रात करीब एक बजे एक संदिग्ध व्यक्ति घुस आया. हालांकि उसे देखते ही सुरक्षाकर्मियों ने पकड़कर कालीघाट पुलिस के हवाले कर दिया, ये बड़ी लापरवाही सामने आई है. सीएम की सुरक्षा में बरती गई इस लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है.
घर में घुसा था अनजान शख्स
शनिवार की रात कोलकाता के कालीघाट स्थित ममता बनर्जी के घर में एक अनजान शख्स घुस गया था. पुलिस के मुताबिक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. सीएम आवास में घुसने के पीछे उसके इरादे के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. कालीघाट आवास में घुसने वाले शख्स के पास लौहे की छड़ भी थी. पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है.
सुबह सुरक्षा गार्ड्स ने उसे देखा
कोलकाता पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शुरुआती जांच से पता चला है कि हाफिज़ उल मुल्ला नाम का व्यक्ति रविवार देर रात ममता बनर्जी के घर की दीवार फांदकर घुस गया और एक हॉल के सामने उस जगह पर बैठा रहा, जहां ममता बनर्जी प्रेस वार्ता करती हैं. सोमवार की सुबह सुरक्षा गार्डों ने उसे देखा और धर दबोचा.
ये भी पढ़ें- Delhi News: लेन से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई, 44000 से अधिक चालान जारी