जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने के बाद मची तबाही को लेकर केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार (16 अगस्त, 2025) को बताया कि रेस्क्यू-ऑपरेशन जोर-शोर से चल रहा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद हालात पर नजर बनाए हुए हैं. 

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं सेना, अर्धसैनिक बलों, जम्मू-कश्मीर पुलिस और प्रशासन के साहसिक प्रयासों की तहे दिल से सराहना करता हूं, जिन्होंने इस विकट परिस्थिति में, जहां प्राकृतिक आपदा के साथ-साथ दुर्गम पहाड़ी इलाके, अपर्याप्त संपर्क और खराब मौसम जैसी प्राकृतिक बाधाएं भी हैं, हर संभव प्रयास करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.

'प्रधानमंत्री मोदी खुद हालात पर नज़र रख रहे हैं' 

जितेंद्र सिंह ने कहा कि स्थानीय निवासियों की भी उतनी ही सराहना की जानी चाहिए, जो 14 अगस्त की दोपहर को भीषण बादल फटने की घटना से सभी के हैरान रह जाने पर सबसे पहले मदद के लिए आगे आए. उन्होंने आगे कहा कि इससे ज़्यादा सुकून की बात और क्या हो सकती है कि प्रधानमंत्री मोदी खुद हालात पर नज़र रख रहे हैं. 

दरअसल, 2014 के बाद ही केंद्र के हस्तक्षेप से पवित्र मचैल यात्रा क्षेत्र में सड़क संपर्क, मोबाइल टावर, बिजली, पेयजल और शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकी हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रभावितों की हर संभव मदद की जा रही है, लेकिन खोए हुए अपनों को वापस नहीं लाया जा सकता.

उन्होंने कहा कि 53 शव पहले ही बरामद किए जा चुके हैं और आधिकारिक तौर पर मृत घोषित कर दिए गए हैं. यह सोचकर डर लगता है कि कितने और लोग अभी भी मलबे में दबे हैं और कितने लोग उस जानलेवा 15 सेकंड में बह गए.

ये भी पढ़ें

राहुल गांधी ने रोजगार योजना को बताया 'जुमला सीजन-2', कहा- 'पीएम के पास अब कोई नया आइडिया नहीं बचा'