जम्मू: जम्मू कश्मीर के पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों और लोगों की बस्तियों को निशाना बनाकर पाकिस्तानी सेना द्वारा सीमापार से की गई भारी गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत हो गई. इसके बाद भारतीय जवानों ने जवाबी कार्रवाई की.

सेना के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘पाकिस्तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की चौकियों और आम लोगों के इलाकों को शाम चार बजकर 55 मिनट पर अत्याधुनिक और छोटे हथियारों एवं मोर्टार से निशाना बनाया.’’ उन्होंने कहा कि सेना ने मजबूती और असरदार तरीके से संघषर्विराम उल्लंघन पर जवाबी कार्रवाई की.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी में एक आम नागरिक की मौत हो गई.

पाकिस्तान ने 16 दिसंबर को इसी जिले के बालाकोट सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर संघषर्विराम का उल्लंघन किया था.