Shivraj Singh Broken Seat on Air India: केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयर इंडिया की भोपाल से दिल्ली की उड़ान में कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को टूटी सीट दिए जाने की घटना पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश दिया है. इस मुद्दे को लेकर कृषि मंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी असुविधा व्यक्त करते हुए एयर इंडिया प्रबंधन पर सवाल उठाया था . 

जानकारी के अनुसार, शनिवार (22 फरवरी,2025 ) को भोपाल से नई दिल्ली जाने के लिए शिवराज सिंह चौहान ने एयर इंडिया की उड़ान AI436 में यात्रा की. उन्हें सीट नंबर 8C आवंटित की गई थी, जो टूटी हुई और अंदर धंसी हुई थी, जिसके कारण उन्हें बैठने में परेशानी होने लगा. जब चौहान ने विमान कर्मियों से इसकी शिकायत की, तो उन्हें बताया गया कि एयरलाइन प्रबंधन को पहले से ही सूचित किया गया था कि यह सीट खराब है और इसका टिकट नहीं बेचा जाना चाहिए.

इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए चौहान ने कहा कि "ऐसी एक नहीं, और भी कई सीटें खराब थीं, फिर भी टिकट बेचा गया." उन्होंने उसी टूटी हुई सीट पर यात्रा पूरी करने का फैसला किया.

शिवराज सिंह चौहान की प्रतिक्रियाशिवराज सिंह चौहान ने एक्स पर लंबा पोस्ट लिखते हुए एयर इंडिया प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, "मुझे बैठने में कष्ट की चिंता नहीं है, लेकिन यात्रियों से पूरा पैसा वसूलने के बाद उन्हें खराब और कष्टदायक सीट पर बैठाना अनैतिक है. क्या यह यात्रियों के साथ धोखा नहीं है?" उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन से यह भी सवाल किया कि क्या वे भविष्य में यात्रियों को ऐसी असुविधा से बचाने के लिए कोई ठोस कदम उठाएंगे, या फिर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठाते रहेंगे?

नागरिक उड्डयन मंत्री की त्वरित कार्रवाईशिवराज सिंह चौहान की शिकायत के तुरंत बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने एयर इंडिया प्रबंधन से इस मामले पर जवाब तलब किया और डीजीसीए (नागरिक उड्डयन महानिदेशालय) को मामले की जांच कर सुधारात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. राम मोहन नायडू ने कहा, "हमने इस मुद्दे पर तुरंत एयर इंडिया से बात की और उन्हें आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए. हमारी तरफ से डीजीसीए भी मामले के विवरण पर तुरंत गौर करेगा. और मैंने व्यक्तिगत रूप से शिवराज जी से भी बात की है."

ये भी पढ़ें: Political Controversy: 'राहुल गांधी का रवैया भारत विरोधी', USAID फंडिंग विवाद पर बीजेपी का कांग्रेस पर बड़ा हमला