नई दिल्ली: आज राज्यसभा से 4 सांसदों को सेहत के कारणों की वजह से छुट्टी दे दी गई है. इसमें बीजेपी के अनिल बलूनी, एनसीपी के माजिद मेनन, अमर सिंह निर्दलीय और वीरेंद्र कुमार निर्दलीय शामिल हैं. इन चार सांसदों की छुट्टी मंजूर होने के बाद बहुमत का आंकड़ा 119 हो जाएगा. बीजेपी और उसके समर्थित दलों के पास 125 सांसदों का समर्थन है.

विपक्ष के पास 113 सांसदों का समर्थन है. शिवसेना ने अभी तक पत्ते नहीं खोले हैं और यही वजह है कि शिवसेना को लेकर राजनीतिक गहमागहमी बढ़ गई है. शिवसेना के नेता संजय राउत ने कहा कि वे राज्यसभा में अपने संशोधन को सामने रखेंगे और फिर सरकार का जवाब देखेंगे. सरकार का जवाब अगर पक्ष में नहीं आया तो फिर वोटिंग के दौरान शिवसेना की स्थिति लोकसभा से अलग होगी. हालांकि सरकार राज्यसभा में नागरिकता संशोधन बिल की जीत को लेकर आश्वस्त है लेकिन उसके बावजूद विपक्ष भी अपनी पूरी ताकत से जोर आजमाइश में भिड़ा हुआ है.

नागरिकता संशोधन बिल के साथ

बीजेपी -83 ( अनिल बलूनी सदन में नहीं रहेंगे ) जेडीयू - 6 अकाली दल - 3 वाईएसआर कांग्रेस - 2 एलजेपी- 1 आरटीआई -1 बीजेडी - 7 निर्दलीय -3 मनोनीत - 3 एआईएडीएमके - 11 असम गण परिषद -1 पीएमके - 1 एनपीएफ - 1 कुल -123

नागरिकता संशोधन बिल के खिलाफ

कांग्रेस - 46 टीएमसी - 13 समाजवादी पार्टी - 9 बीएसपी - 4 एनसीपी- 4 आरजेडी - 4 सीपीएम - 4 सीबीआई - 1 आम आदमी पार्टी - 3 पीडीपी - 2 केरल कांग्रेस - 1 मुस्लिम लीग -1 डीएमके - 5 निर्दलीय - 1 मनोनीत -1 टीआरएस - 6

ये भी पढ़ें-

खुलासा: SBI ने करीब 12 हजार करोड़ के फंसे कर्ज का ब्योरा छुपाया

India vs West Indies : आज तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज से भिड़ेगी टीम इंडिया, चहल बना सकते हैं यह खास रिकॉर्ड