नई दिल्ली: असम में स्थिति को नियंत्रित करने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर प्रशानिक फेरबदल किए हैं. इस सब के बीच गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त और काननू व्यवस्था लिए जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती में बदलाव किया गया है.
राज्य सरकार की ओर से आयुक्त और सचिव (गृह एवं राजनीति) आशुतोष अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि गुवाहटी के पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को हटाकर उनके स्थान पर मुन्ना प्रसाद गुप्ता की तैनाती की गई है.
गुप्ता इससे पहले एसपीजी(विशेष रक्षा समूह) में थे. आगे जानकारी देते हुए आशुतोष अग्निहोत्री ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून और व्यवस्था) मुकेश अग्रवाल का स्थानांतरण कर अतिरिक्त महानिदेशक (सीआईडी) बनाया गया है और उनके स्थान पर जीपी सिंह को प्रभार सौंपा गया है, श्री सिंह इससे पहले नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिरीक्षक पद पर तैनात थे.
वहीं अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (सीआईडी) एल आर बिश्नोई का स्थानांतरण कर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (प्रशिक्षण एवं सशस्त्र पुलिस बल) बनाया गया है. इसके साथ ही एडीजीपी एसएन सिंह और पुलिस उप महानिरीक्षक आनंद प्रकाश तिवारी को भी राज्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने में नजर रखने के लिए कहा गया है. नागरिकता (संशोधन) विधेयक के खिलाफ लोग सड़कों पर उतर कर प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति को देखते हुए गुवाहाटी में कफ्र्यू लगने के बाद भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.