नई दिल्ली: चिराग पासवान ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जिससे बिहार एनडीए में खलबली मच सकती है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपनी पार्टी के पदाधिकारियों से कहा है कि वो चुनाव के साथ साथ बेहतर बिहार बनाने की तैयारी करें. उन्होंने कहा कि चुनाव कैसे और किस स्वरूप में लड़ना है वो उनपर छोड़ दें.
सूत्रों के मुताबिक़, चिराग पासवान ने पार्टी पदाधिकारियों से कहा कि एलजेपी नए बिहार के शिल्पकार की भूमिका में रहेगी इसलिए सभी कार्यकर्ताओं को बेहतर बिहार बनाने के लिए काम करने को कहा. पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ मैदान में उतरेगी और लोगों से वोट मांगेगी. उन्होंने शनिवार को बिहार प्रदेश अध्यक्ष प्रिंस राज और राज्य के अन्य पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए चर्चा की.
चिराग पासवान की बात को उसी सिलसिले की अगली कड़ी कहा जा सकता है जिसमें वो लगातार बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार पर अलग अलग मुद्दों पर लगातार हमले करते आ रहे हैं. उन्होंने यहां तक कहा था कि बीजेपी जिसे भी मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाएगी एलजेपी उसके साथ रहेगी जबकि बीजेपी नीतीश कुमार को पहले ही मुख्यमंत्री उम्मीदवार घोषित कर चुकी है.
ऐसे में नीतीश कुमार को लेकर चिराग पासवान के रुख़ में तल्ख़ी के कई सियासी मायने भी निकाले जा रहे हैं. एनडीए के भविष्य पर भी चर्चा शुरू हो गई है. सवाल ये उठ रहा है कि एनडीए सहयोगी के नाते अगर दोनों एक साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे तो कहीं गठबंधन को उसका खामियाज़ा तो नहीं भुगतना पड़ेगा?
बिहारः RJD छोड़ JDU का दामन थामने वाले 5 MLC को बदले में क्या मिला, जानें यहां