Delhi Exit Poll Results 2025: लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता चिराग पासवान ने दिल्ली के आगामी चुनावों को लेकर अपने विचार शेयर किए हैं. जब उनसे दिल्ली के एग्जिट पोल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने कई सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लिए प्रचार किया. साथ ही एक सीट पर उन्होंने खुद भी चुनाव लड़ा.

उनका मानना था कि दिल्ली की जनता ने तय कर लिया है कि दिल्ली का विकास केवल डबल इंजन वाली सरकार से ही संभव है. उन्होंने ये भी कहा कि पिछले 10 सालों में दिल्ली की जनता को केजरीवाल सरकार से कोई ठोस काम नहीं मिला. सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप और बहाने देखने को मिले.

केजरीवाल सरकार पर चिराग पासवान का हमला

चिराग पासवान ने अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला करते हुए कहा कि केजरीवाल ने हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाए और ये दावा किया कि केंद्र सरकार दिल्ली की सरकार को काम करने नहीं दे रही है. उन्होंने कहा कि अब दिल्ली की जनता समझ चुकी है कि जो सरकार काम कर सकती है वही सरकार उन्हें चाहिए. पासवान ने ये भी कहा कि एग्जिट पोल सिर्फ एक संकेत है, लेकिन उनका खुद का अनुभव ये बताता है कि 8 फरवरी को आने वाले रिजल्ट भाजपा के पक्ष में होंगे.

चिराग पासवान ने केजरीवाल सरकार के वादों पर उठाए सवाल

चिराग पासवान ने केजरीवाल सरकार के वादों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने यमुना के पानी को साफ करने, दिल्ली की सड़कों को सुधारने के वादे किए थे, लेकिन आज खुद ही माफी मांग रहे हैं आपने माफी इसलिए तो नहीं मांगी की आपने शीशमहल कैसे बना लिया?

पासवान ने ये भी आरोप लगाया कि केजरीवाल ने बच्चों की कसम खाई थी कि वे अपनी गाड़ी नहीं लेंगे, अपना बंगला नहीं लेंगे, कोई सिक्योरिटी नहीं लेंगे, लेकिन उन्होंने अपनी सहूलियत के हिसाब से काम किया और जनता को केवल निराशा ही हाथ लगी. चिराग ने आखिर में कहा कि इसलिए दिल्ली की जनता अब पीएम मोदी की सोच वाली सरकार को चुनने का फैसला ले चुकी है.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: अब नहीं पड़ेगी भीषण ठंड! मौसम विभाग ने दे दी राहत की खबर, यूपी-दिल्ली से लेकर बिहार तक जानें IMD का अपडेट