Operation Sindoor: भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की थी. पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए आतंकियों का सफाया किया था. अब ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारतीय सेना की तरफ से बड़ा खुलासा हुआ है. सेना के डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर. सिंह ने एक कार्यक्रम के दौरान बताया कि पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में जितने हथियार इस्तेमाल किए हैं, वे 81 प्रतिशत चीन के हैं.
लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने एफआईसीसीआई के एक कार्यक्रम में कहा, ''एक युद्ध तो बॉर्डर पर चल रहा था, लेकिन विरोधी तीन थे. पाकिस्तान मोर्चे पर हमारे खिलाफ खड़ा था और चीन उसकी हर संभव सहायता कर रहा था. इसमें कोई हैरानी की बात नहीं है कि पाकिस्तान ने पिछले पांच सालों में जितने हथियार इस्तेमाल किए हैं, उनमें 81 प्रतिशत चीन के ही हैं. चीन ने अपने हथियारों का टेस्ट कर लिया. उसने लाइव लैब की तरह इस्तेमाल किया. तुर्किए ने भी पाकिस्तान की मदद की. वह पाकिस्तान के साथ ही था.''
भविष्य के लिए तैयार रहने की जरूरत
उन्होंने कहा कि जब भारत और पाक दोनों ओर से डीजीएमओ स्तर की बातचीत चल रही थी तब चीन हमारे वेक्टर्स का लाइव अपडेट पाकिस्तान को दे रहा था. लेफ्टिनेंट जनरल सिंह ने कहा कि हमें मजबूत एयर डिफेंस की जरूरत है, जिससे भविष्य इस तरह की किसी भी चुनौती से लड़ा जा सके. उन्होंने यह भी कहा कि हमारे देश में बने हथियारों ने अहम भूमिका निभाई और उनका प्रदर्शन भी अच्छा रहा.
ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाक की नापाक कोशिश
जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान 26 लोगों की जान चली गई. इसमें अधिकतर पर्यटक थे. भारत ने आतंकी हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से दिया और सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया. सेना ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में कई आतंकी ठिकानों को तबाह किया. इस दौरान पाकिस्तानी सेना ने भारत के कई शहरों पर हमले की कोशिश, हालांकि वे नाकाम रहे.