नई दिल्ली: मंगलवार से बंगाल की खाड़ी में शुरू हुई मालाबार एक्सरसाइज को लेकर चीन की तीखी प्रतिक्रिया‌ आई है. चीन के मुखपत्र 'ग्लोबल टाइम्स' ने मालाबार एक्सरसाइज पर  निशाना साधते हुए कहा है कि इस युद्धभ्यास से इंडो-पैसेफिक क्षेत्र 'जियो-पॉलिटिकल हॉट स्पॉट' में तब्दील हो जाएगा, क्योंकि अमेरिका इस एक्सरसाइज के जरिए चीन के खिलाफ 'एशियन-नाटो' खड़ा करना चाहता है.


ग्लोबल टाइम्स के मुताबिक,  भारत, अमेरिका, जापान और आस्ट्रेलिया ने क्वाड संगठन बनाया है और इन्ही देशों की नौसेनाएं मालाबार युद्धभ्यास में हिस्सा ले रही हैं. ऐसे में आने वाले समय में इसमें अन्य देश भी जुड़ सकते हैं. ग्लोबल टाइम्स ने आरोप लगाया कि इसका मकसद चीन के खिलाफ सैन्य गठजोड़ है.


ग्लोबाल टाइम्स ने मालाबार एक्सर‌साइज को लेकर भारत पर भी निशाना साधा है. चीनी माऊथपीस ने लिखा है कि भारत हिंद-प्रशांत क्षेत्र (समंदर) में चीन के खिलाफ अमेरिका से मदद लेना चाहता है, लेकिन इस तरह के गठजोड़ से भारत 'शतरंज की मोहरें' बनकर रह जाएगा.'


बता दें कि मंगलवार को भारत सहित दुनिया के चार बड़े लोकतांत्रिक देशों की नौसेनाएं ने बंगाल की खाड़ी में मालाबार युद्धभ्यास की शुरूआत की. पहली बार मालाबार एक्सरसाइज में आस्ट्रेलिया की नौसेना ने भी हिस्सा लिया.


इस साल मालाबार एक्सरसाइज दो चरणों में हो रही है. पहला चरण 3-6 नवम्बर को बंगाल की खाड़ी में हो रहा है जबकि दूसरा फेज़ मिड-नवम्बर (संभवत: 17-20 नवम्बर) में अरब सागर में होगा.


नौसेना के प्रवक्ता, कमांडर विवेक मधवाल के मुताबिक, पहले चरण की एक्सरसाइज़ के पहले दिन चारों देशों की नौसेनाओं ने एंटी-सबमरीन वॉरफेयर,  क्रॉस-डेक फ्लाईंग और सीमैनशिप मैन्युवर किए.


इस साल मालाबार युद्धभ्यास में अमेरिकी नौसेना का (गाईडेड मिसाइल डेस्ट्रोयर), यूएसएस जॉन मैककैन हिस्सा ले रहा है. आस्ट्रेलियाई नौसेना का बैलर्ट युद्धपोत एमएच-60 हेलीकॉप्टर के साथ मालाबार एक्सरसाइज में हिस्सा ले रहा है. जापानी नौसेना का जेएस ओनमी (डेस्ट्रोयर) एसएच-60 हेलीकॉप्टर के साथ युद्धभ्यास में शिरकत कर रहा है.


भारत की विशाखापट्टनम स्थित पूर्वी नौसेना कमान की फ्लीट (जंगी बेड़ा) मालाबार में हिस्सा ले रहा है. इस जंगी बेड़े में भारतीय नौसेना के चार वॉरशिप हिस्सा ले रहे हैं. इसमें आईएनएस रणविजय ( डेस्ट्रोयर),  आईएनएस शिवालिक (फ्रीगेट), आईएनएस सुकन्या (ऑफसोर पैट्रोल वैसल) और आईएनएस शक्ति (फीलिट सपोर्ट शिप) शामिल हैं. इसके अलावा भारतीय नौसेना की आईएनएस सिंधुराज पनडुब्बी भी हिस्सा ले रही है. भारतीय नौसेना का एजेटी हॉक एयरक्राफ्ट, लॉन्ग रेंज मैरीटाइम रिनोकेसेन्स एंड पैट्रोल एयरक्राफ्ट, पी8आई और डोरनियर मैरीटाइम पैट्रोल एयरक्राफ्ट सहित हेलीकॉप्टर्स भी हिस्सा ले रहे हैं.


चीनी मुखपत्र ने मालाबार एक्सरसाइज पर निशाना साधते हुए जर्मनी को भी इस बात के लिए आड़े हाथों लेनी की कोशिश की उसकआ एक युद्धपोत भी अब इंडो-पैसेफिक क्षेत्र में पैट्रोलिंग के लिए आएगा.


US Elections: अमेरिका में चुनावी हिंसा की आशंका, व्हाइट हाउस को किले में किया गया तब्दील