CJI Dhananjaya Y. Chandrachud Personal Life: भारत के नए मुख्य न्यायाधीश (CJI) डी. वाई. चंद्रचूड़ ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि जब वह 22-23 साल के थे तब उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में ऑल इंडिया रेडियो के लिए एक रेडियो जॉकी के रूप में काम किया था. प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़ ने ये भी बताया कि उन्होंने 'प्ले इट कूल', 'डेट विद यू', या 'संडे रिक्वेस्ट' जैसे शो की मेजबानी की थी.

रोजाना सुनते हैं संगीत

पिछले हफ्ते गोवा में एक कार्यक्रम में चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा, "बहुत से लोग इस बारे में नहीं जानते हैं कि मैंने अपने शुरुआती दिनों आकाशवाणी में रेडियो जॉकी के रूप में दूसरा काम किया है." हल्के-फुल्के मजाक के अंदाज में कहा, 'वकीलों का संगीत खत्म' होने के बाद भी वह रोजाना घर पर संगीत सुनते हैं. संगीत के लिए मेरा प्यार आज भी कायम है. इसलिए जब मैं अदालत से अलग होता हूं तो संगीत को जरूर सुनता हूं. 

खुद को जानने का प्रयास करने की दी सलाह

बार काउंसिल ऑफ इंडिया की पहल पर गोवा में इंडिया इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लीगल एजुकेशन एंड रिसर्च (IIULER) के पहले शैक्षणिक सत्र के उद्घाटन के दौरान उन्होंने छात्रों से हमेशा जिज्ञासु रहने को कहा. उन्होंने कहा कि ‘खुद को जानने का प्रयास करें. स्वयं को जानने की खोज एक निरंतर खोज है, आपको उस खोज को जल्दी शुरू करना चाहिए. अपनी आत्मा और अपने मन को समझने के लिए बेहतर खोज करें.’

50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में पिछले महीने ली थी शपथ

बता दें कि मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ हाल के दिनों में अयोध्या भूमि विवाद मामले सहित कई ऐतिहासिक फैसले देने वाली सुप्रीम कोर्ट की बेंच का हिस्सा थे, उन्होंने पिछले महीने भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली थी. शपथ लेने के बाद मीडिया को दिए अपने पहले बयान में उन्होंने कहा था कि "आम नागरिक की सेवा करना" उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें-

सीएम ममता बोलीं, 'G-20 लोगो में कमल के फूल का इस्तेमाल करना एक अहम मुद्दा, लेकिन...'