1. छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए और 12 घायल हैं. मुठभेड़ में एक महिला नक्सली की भी मौत हुई है. तररेम इलाके के पास के जंगलों में करीब तीन घंटे तक मुठभेड़ चली. शहीद जवानों में छत्तीसगढ़ पुलिस के दो, कोबरा (सीआरपीएफ) के दो और सीआरपीएफ बस्तरिया बटालियन का एक जवान शामिल है. https://bit.ly/3mlfChh

2. पश्चिम बंगाल की एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल की जनता को कोई भ्रम नहीं है. लोगों ने पहले दो चरण के चुनाव से ही बीजेपी के प्रचंड बहुमत का रास्ता तय कर दिया है. टीएमसी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि क्रिकेट के मैदान में अगर कोई खिलाड़ी बार-बार अंपायर पर सवाल उठाए तो समझो उसके खेल में खोट है. मुझे पक्का पता है, हर चरण के चुनाव के साथ दीदी की ये बौखलाहट बढ़ती जाएगी, मुझ पर गालियों की बौछार भी बढ़ती जाएगी. https://bit.ly/2PnGrFN

3. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि बीजेपी देश ठीक से नहीं चला रही, बंगाल को क्या सोनार बांग्ला बनाएगी? ममता ने ये बयान पीएम के उस बयान के बाद दिया, जिसमें उन्होंने  कहा कि 2 मई के बाद सोनार बांग्ला बनाने का काम शुरू होगा. सीएम ममता ने बीजेपी पर महिला विरोधी पार्टी होने का आरोप भी लगाया. https://bit.ly/3mfIU0K

4. असम के मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा पर की गई कार्रवाई में संशोधन करने को लेकर प्रियंका गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि चुनाव आयोग ने अपनी रूलबुक से निष्पक्षता वाला पेज फाड़के फेंक दिया है. आखिर किस दबाव में धमकी देने वाले बीजेपी नेता के बैन को 48 घंटे से घटाकर 24 घंटे किया गया?" बता दें कि आयोग ने पहले सरमा पर 48 घंटे का प्रचार बैन लगाया था, जिसे आज कम करके 24 घंटे कर दिया गया. https://bit.ly/3fAvICs

5. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने किसान नेता राकेश टिकैत की गाड़ी पर कथित तौर पर हुए हमले की पृष्ठभूमि में शनिवार को आरोप लगाया कि आरएसएस हमला करना सिखाता है. उन्होंने ट्वीट किया, "उनका संघ हमला करना सिखाता है, अहिंसक सत्याग्रह किसान को निडर बनाता है. संघ का सामना संग मिलकर करेंगे- तीनों कृषि व देश विरोधी क़ानून वापस कराके ही दम लेंगे!" https://bit.ly/3doHCfO

IPL 2021: दिल्ली कैपिटल्स को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडर अक्षर पटेल को हुआ कोरोना https://bit.ly/2OiG3Yp

अन्य छोटी बड़ी ख़बरों के लिए abplive.com पर आपका स्वागत है.