नई दिल्ली: मध्य प्रदेश में सरकार पर मंडरा रहे संकट और कांग्रेस के दिग्गज नेता रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया के जाने पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. सीएम ने शायराना अंदाज में कहा, "कुछ तो मजबूरियां रहीं होंगी, यूं हीं कोई बेवफा नहीं होता. इंतजार करें, कमलनाथ ने अभी अपना दांव नहीं चला है."

मध्य प्रदेश में मचे सियासी संग्राम के बीच आज छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश दिल्ली रवाना हुए. दिल्ली रवाना होने से पहले सीएम बघेल ने बताया कि छत्तीसगढ़ से राज्यसभा की दो सीटें खाली हो रही हैं और इसी को लेकर आलाकमान के साथ उनकी बैठक है.

इस दौरान रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बात करते हुए ज्योतिरादित्या सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के सवाल पर भूपेश बघेल ने शायराना अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा, "कुछ तो मजबूरियां रही होगीं यूं हीं कोई बेवफा नहीं होता." हालांकि इस शायरी के माध्यम से सीएम भूपेश ने किस पर निशाना साधा है ये तो सुनने वाला ही तय करेगा, लेकिन एक बात तो साफ है कि बघेल ने ये कहकर सिंधिया पर निशाना जरूर साधा कि हमनें बहुतों को देखा है जो कांग्रेस से गुर्राते हुए जाते हैं और फिर दुम दबाकर वापस आ जाते हैं.

वहीं भूपेश बघेल ने कहा कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस सरकार फ्लोर टेस्ट के बाद बचेगी. क्योंकि अभी मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अपना दांव नही चला है. आखिर ऐसा कौन सा दांव है जो अभी भी कमलनाथ के पास है और क्या उसकी जानकारी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को है. अब सी बात को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी ने भी की कांग्रेस से बगावत, दादी 'राजमाता' गिरा चुकी हैं सरकार कमलनाथ ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को इस पोस्ट का दिया था ऑफर, दिग्विजय सिंह ने किया दावा