नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के बस्तर रेंज में कल होने वाले मतदान के लिए सुरक्षा के विशेष इंतज़ाम किये गए हैं. बस्तर रेंज में आने वाली 12 विधानसभा सीटों पर क़रीब 1 लाख सुरक्षा जवान लगाए गए हैं. इसमें सीआरपीएफ, बीएसएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, आरपीएफ, एसएपी और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान शामिल हैं. साथ ही कोबरा, एसटीएफ और डीआरजी के जवान भी शामिल किए गए हैं.

कंपनी के लिहाज़ से बात करें तो कुल 496 कंपनियां सुरक्षा के लिए तैनात की जाएंगी. सुरक्षा की दृष्टि से इस बार 50 ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल भी किया जाएगा. सुरक्षा कंपनियां कहां हैं, इसकी जानकारी के लिए ट्रैकर भी लगाए जा रहे हैं, ताक़ि सभी कंपनियों का रियल टाइम लोकेशन पाया जा सके.

आईजी रेंज बस्तर विवेकानंद ने कहा कि ड्रोन से नक्सलियों का पता लगाकर सुरक्षाबलों को सूचित किया जा रहा है, ताक़ि उनकी घेरेबंदी की जा सके. कुछ जगहों पर नक्सलियों को गिरफ्तार भी किया गया है. बस्तर संभाग में आज (रविवार को) 7 जिलों में क़रीब 20 आईईडी बरामद किए गए हैं.

तकनीक का इस्तेमाल कर कोशिश की जा रही है कि मतदान प्रक्रिया को बेहतर तरीक़े से पूरा किया जा सके. बस्तर रेंज में कुल 2859 बूथों में से क़रीब 70 फीसदी बूथ अति-संवेदनशील श्रेणी के हैं. सुरक्षा के लिए 10 हेलीकॉप्टर भी लगाए गए हैं जिससे निगरानी रखी जायेगी.

छत्तीसगढ़: पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर आ टिका है राजनांदगांव में चुनावी दंगल

बता दें कि छत्तीसगढ़ में 90 विधानसभा सीटें हैं जिसके लिए पहले चरण के तहत सोमवार को 18 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं 20 नवंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होगी. जिन जिलों (बस्तर, कांकेर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुरा, कोंडागांव और राजनांदगांव) में कल वोट डाले जाएंगे वह नक्सल प्रभावित हैं.

यह भी देखें