मवेशी चोरी के शक में 6 लोगों की जमकर पिटाई, 1 की हुई मौत; ग्राम प्रधान समेत छह लोग गिरफ्तार
ये वाकया 26 मई यानी बुधवार का है. पुलिस ने बताया कि लोकेश और विकास यादव चार भैंस को लेकर जा रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन्हें सिल्हेघोड़ी में रोका और उन पर हमला कर दिया.

मवेशी चोरी के आरोप में छह लोगों की बुरी तरह से पिटाई का मामला सामने आया है. इनमें से एक ने पिटाई के चलते दम तोड़ दिया. ये मामला छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्र-मरवाही जिला का है. इस घटना के सामने आने के बाद वहां की पुलिस ने ग्राम प्रधान समेत छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
ये वाकया 26 मई यानी बुधवार का है. पुलिस ने बताया कि लोकेश और विकास यादव चार भैंस को लेकर जा रहे थे कि अचानक कुछ लोगों ने उन्हें सिल्हेघोड़ी में रोका और उन पर हमला कर दिया. हमलावरों ने उन दोनों को बंधक बनाकर उन्हें रातभर पीटते रहे.
Chhattisgarh | 6 men thrashed in Gaurela-Pendra-Marwahi dist over suspicion of cattle theft, one died. 6 accused arrested, including the village head. pic.twitter.com/zLT35CK35d
— ANI (@ANI) May 28, 2021
इसके बाद पीड़ितों ने अपने दोस्तों को भी वहां पर बुला लिया. लेकिन, उन लोगों ने उनके बाकी दोस्तों की भी वहां पर बुरी तरह से पीटा. इस दौरान एक की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: मायावती पर आपत्तिजनक टिप्पणी: रणदीप हुड्डा को UN ने एंबेसडर के पद से हटाया
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















