कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में बीएसएफ के दो जवान शहीद हो गये वहीं एक अन्य घायल हो गए. घायल जवान को बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रायपुर भेजा जा रहा है. देर रात नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला कर लौट पर सुरक्षा जवानों ने कांकेर के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के मोहला जंगल में नक्सलियों की हलचल देखी. तभी मुठभेड़ शुरू हुई और दो जवान शहीद हो गए.

9 जुलाई को ही कांकेर में नक्सलियों के आईईडी ब्लास्ट में दो बीएसएफ जवान शहीद हो गए थे. छोटे बेठिया थाना क्षेत्र के ताड़वाली के जंगलों में सर्च ऑपरेशन के लिए जैसे ही जवान पहुंचे, नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी और आईईडी ब्लास्ट भी कर दिया.

वहीं 11 जुलाई को पुलिस ने दो नक्सलियों को मार गिराया था. आपको बता दें कि भारी बारिश के बीच चिंतागुफा थाना से रिजर्व पुलिस बल के जवान गश्त पर निकले थे. ग्राम मिनपा जंगल के पास नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट किया. विस्फोट के बाद पुसिल के जवानों ने तुंरत मोर्चा संभाला और दोनों ओर से गोलीबारी हुई. गोलीबारी में दो नक्सली मारे गए.