Protem Speaker Swearing In: कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक चौधरी चंद्र कुमार को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया था. अब उनका शपथ ग्रहण होना है, जो सोमवार, 19 दिसंबर 2022 को होना तय हुआ है. उनका ये शपथ ग्रहण राजभवन होगा और राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर उन्हें शपथ दिलाएंगे. कार्यक्रम शाम 5 बजकर 30 मिनट पर होगा.


हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान 22 और 23 दिसंबर को चंद्र कुमार सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे. इसके बाद 23 दिसंबर को ही विधानसभा के नए स्पीकर का चुनाव होगा और इसके बाद नए स्पीकर कार्यभार संभालेंगे. चंद्र कुमार कांगड़ा जिला के जवाली विधानसभा क्षेत्र से छठी बार जीत कर आए हैं. विधानसभा का शीतकालीन सत्र धर्मशाला के तपोवन में होगा.


क्यों बनाया जाता है प्रोटेम स्पीकर?


गौर रहे कि जब नई विधानसभा गठित होती है, तो विधानसभा में सबसे अधिक समय गुजारने वाले सदस्य या निर्वाचित सबसे वरिष्ठ सदस्य को प्रोटेम स्पीकर नियुक्त किया जाता है. सत्तारूढ़ दल प्रोटेम स्पीकर का नाम राज्यपाल के पास भेजता है. इसके बाद प्रोटेम स्पीकर को नियुक्त किया जाता, जो नव निर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाता है.


प्रोटेम स्पीकर का काम क्या होता है?


नए सदस्यों को शपथ दिलाना.


विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव कराना.


फ्लोर टेस्ट करने का काम करना.


स्थायी स्पीकर चुने जाने तक सदन की गतिविधियों को चलाना.


सदन की कार्यवाही को सुचारू रूप से चलाने का कार्य.


कौन हैं चंद्र कुमार


चौधरी चंद्र कुमार का जन्म हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में हुआ था. उनकी गिनती कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में होती है. इस समय वह हिमाचल की जवाली विधानसभा से विधायक हैं और इससे पहले राज्य में वह मंत्री भी चुके हैं. साथ ही वह साल 2004 में कांगड़ा से सांसद भी रह चुके हैं. चंद्र कुमार हिमाचल सरकार में साल 1982-2004 के बीच राज्य मंत्री, कृषि और वानिकी का पद भी संभाल चुके हैं. इसके साथ ही वह साल 1989-1990 के बीच हिमचाल सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में बिजली और परियोजना विभाग की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.


ये भी पढ़ें: Exclusive: हिमाचल ने दिया ताज...कैसे चलाएंगे राज? सीएम सुक्खू ने abp से बातचीत में दिया हर सवाल का जवाब, पढ़ें इंटरव्यू