जम्मू: शनिवार सुबह से जम्मू कश्मीर में मौसम ने करवट ली है और पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश हो रही है. वहीं मौसम के इन बदले तेवरों का असर रेल और हवाई सेवाओं पर भी पड़ा है.
शनिवार सुबह से ही जम्मू कश्मीर में मौसम ने करवट ली है और पहाड़ी इलाकों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में जमकर बारिश हो रही है. शनिवार सुबह से हो रही इस बारिश के चलते जहां जम्मू में लगातार बढ़ रहे पारे से लोगों को राहत मिली है. वहीं जम्मू में लोगों को इस बारिश से कई परेशानियों का सामना भी करना पड़ा.
सुबह सुबह दफ़्तर या काम से जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. साथ ही जम्मू कश्मीर में हुई इस बारिश का असर जम्मू श्रीनगर हाइवे पर भी पड़ा और यहां बारिश के कारण हुई फिसलन से वाहनों की गति पर ब्रेक लग गया है. 300 किलोमीटर जम्मू श्रीनगर हाइवे पर वाहनों को अधिक गति से वाहन ना चलाने की हिदायत दो गयी है.
जम्मू में वैष्णोदेवी की त्रिकूटा पर्वतो पर भी बारिश हुई है, लेकिन यहां पहुंच रहे श्रद्धालुओं के लिए यह बारिश सौगात लेकर आयी है. प्रदेश में बदले इस मौसम का असर रेल और हवाई मार्ग पर भी पड़ा है. वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश में रविवार शाम तक मौसम के इसी तरह खराब रहने का अनुमान जताया है.
प्रयागराज: कोरोना का कहर, इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सभी हॉस्टल खाली कराए जाने के आदेश
Ghaziabad: प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है हज हाउस, अब तक नहीं बन सका कोविड अस्पताल