नई दिल्ली: भारत सरकार ने सभी मोबाइल यूजर्स के लिए अपने आधार कार्ड को मोबाइल नंबर के साथ लिंक करना जरूरी कर दिया था. मोबाइल नंबर को आधार कार्ड से लिंक करने की अंतिम तारीख 6 फरवरी 2018 हैं. लेकिन अब मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड को लिंक करने के नियमों में बदलाव किया गया है.

नियम में बदलाव के बाद यूजर्स के लिए मोबाइल नंबर के साथ आधार कार्ड लिंक करने की प्रक्रिया आसान हो गई है. अब यूजर्स को आधार कार्ड के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 14546 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद आईवीआर सिस्टम पर यूजर्स को अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा. मोबाइल नंबर और आधार कार्ड नंबर के मेल खाने पर यूजर्स को वन टाइम पासवर्ड दिया जाएगा. इस पासवर्ड का इस्तेमाल आईवीआर सिस्टम में करने पर आपका मोबाइल नंबर वैरीफाई हो जाएगा. हालांकि जब हमने 14546 नंबर डॉयल किया तो यह गलत बता रहा था.

 

इस प्रक्रिया का इस्तेमाल करते हुए आप अपने मोबाइल नंबर को घर बैठे ही आधार कार्ड के साथ लिंक किया जा सकता है. इन नए नियमों की वजह से आपको आधार कार्ड लिंक करने के लिए किसी भी टेलीकॉम कंपनी के ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है.