नागपुर: चंद्रयान 2 के लैंडर विक्रम से इसरो के संपर्क टूटने के बाद से देश में दुआओं का दौर जारी है. हर कोई चाहता है कि वैज्ञानिकों को लैंडर से फिर से संपर्क स्थापित करने में कामयाबी मिले. इसी सिलसिले में नागपुर पुलिस ने लैंडर विक्रम से अनोखी अपील की है. नागपुर पुलिस ने कहा है कि 'विक्रम' आप जवाब दीजिए हम आपका चालान सिग्नल ब्रेक करने के जुर्म में नहीं करेंगे.


नागपुर पुलिस ने ट्वीट किया है, ''प्रिय विक्रम कृपया आप जवाब दीजिए. सिग्नल ब्रेक करने के जुर्म में हम आपका चालान नहीं करेंगे.''




नागपुर पुलिस के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी है. कुछ लोग ट्वीट करके नागपुर पुलिस के सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ लोग तंज कसते हुए नागपुर पुलिस को उनके अधिकार क्षेत्र के बारे में बता रहे हैं.








बता दें कि भारत के चंद्रयान 2 की लैंडिंग चांद पर सात सितंबर को होनी थी लेकिन अंतिम समय में लैंडर विक्रम का संपर्क इसरो से टूट गया. विक्रम का संपर्क जब इसरो से टूटा तो वह चांद से सिर्फ 2.1 किमी दूर था.

यह भी पढ़ें-

अनोखी पहल: असम के एक स्कूल में फीस के बदले लिया जाता है प्लास्टिक का कचरा

IN DETAIL: मंदी के मौसम में SBI ने कर्ज पर घटाई ब्याज दर, आज से लागू होगी कटौती

UNHRC की बैठक: आज आमने-सामने होंगे भारत-पाकिस्तान, कश्मीर मुद्दे पर दिया जाएगा मुंहतोड़ जवाब

झारखंड: बाबूलाल मरांडी और लालू यादव की पार्टी से गठबंधन नहीं करना चाहती कांग्रेस, ये है वजह