उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार (5 दिसंबर, 2024) को बांग्लादेश के हालातों पर कहा कि अयोध्या और संभल में मुगल शासक बाबर की सेना ने जो किया और आज जो बांग्लादेश में हो रहा है, उसका डीएनए एक ही है. सीएम योगी के इस बयान की आजाद समाज पार्टी- कांशी राम के मुखिया और सांसद चंद्रशेखर आजाद ने निंदा की और कहा कि वह एक फेल मुख्यमंत्री हैं इसलिए उनसे ज्यादा आशा नहीं कर सकते हैं.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि मुख्यमंत्री के पद पर रहते हुए योगी आदित्यनाथ को ऐसे बयान नहीं देने चाहिए, जिनसे कानून व्यवस्था खराब हो. उन्हें अपने पद की गरिमा को बनाए रखना चाहिए. चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि सीएम को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल करना चाहिए, जो लोगों में विश्वास पैदा करे न कि लॉ एंड ऑर्डर बिगाड़े.
उन्होंने कहा, 'मैं समझता हूं कि वह (सीएम योगी) फ्रस्टेट हो गए हैं. इधर-उधर की बात कर रहे हैं. चुने हुए मुख्यमंत्री, जो पद पर आसीन हो, लॉ एंड ऑर्डर मेनटेन नहीं कर पाता है. इधर-उधर की बात करके लोगों को मूर्ख बनाने और ध्यान भटकाने का काम करता है. मैं इसको सही नहीं मानता हूं. मैं मानता हूं कि वह जिस पद पर हैं उस पद की गरिमा बनाए रखने के साथ-साथ उनको इस तरह के शब्दों का प्रयोग करना चाहिए कि लोगों में विश्वास पैदा हो. मुख्यमंत्री बहुत सारे मामलों पर संवेदनशील हैं और उनको चाहिए कि दंगा और इस तरह की चीज और लॉ एंड ऑर्डर खराब न हो. ऐसी घटनाएं न हों, जिनसे कानून व्यवस्था डिस्टर्ब हो. इस मामले में वह फेल हैं, मैं लगातार कह रहा हूं और एक फेल मुख्यमंत्री से हम ज्यादा आशा नहीं कर सकते हैं.'
योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या में 43वें रामायण मेले का उद्घाटन करने के बाद कहा, 'अगर कोई सोचता है कि बांग्लादेश में जो हो रहा है, वह यहां नहीं होगा तो वह भ्रमित है. विभाजनकारी तत्व पहले से ही यहां खड़े हैं और सामाजिक ताना बाना खराब कर रहे हैं.' सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि उनको डीएनए के बारे में बात नहीं करनी चाहिए. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता कि मुख्यमंत्री कितना विज्ञान जानते हैं और उन्होंने कितनी बायोलॉजी पढ़ी है लेकिन मैं उनसे अनुरोध करना चाहता हूं कि उन्हें डीएनए के बारे में बात नहीं करनी चाहिए.'
यह भी पढ़ें:-'मैं सिर्फ 500 रुपये लेकर संसद जाता हूं', राज्यसभा में नोटों की गड्डी मिलने पर अभिषेक मनु सिंघवी की सफाई