सिद्धू ने कहा, 'जीएसटी में पंजाब का हिस्सा जारी नहीं कर रहा केंद्र'
एजेंसी | 26 Nov 2017 08:08 AM (IST)
पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जीएसटी संग्रह में से राज्य का हिस्सा जारी करने की प्रक्रिया में यह देरी कर रही है.
फाइल फोटो
अमृतसर: पंजाब के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि जीएसटी संग्रह में से राज्य का हिस्सा जारी करने की प्रक्रिया में यह देरी कर रही है. जीएसटी के विरोध में मंत्री ने कांग्रेस कार्यकर्ताओ के साथ विरोध मार्च निकाला. मंत्री ने यहां आरोप लगाया कि राज्य में विकास परियोजनाओं पर खर्च करने में समस्या आ रही है क्योंकि नकद का अभाव है और यह जीएसटी में पंजाब का हिस्सा जारी करने में देरी के कारण हुआ है सिद्धू ने कहा, ‘‘जीएसटी ने लोगों में आतंक का माहौल पैदा कर दिया है और यह संघीय ढांचे पर सीधा हमला है. केंद्र ने अभी तक पंजाब सरकार को 3500 करोड़ रूपये नहीं दिये हैं. उन्होंने यह भी कहा कि व्यापारी और ग्राहक टैक्स स्लैब से परेशान हैं.