Corona Vaccine: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को अब तक कोरोना वैक्सीन की 52.37 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध कराई जा चुकी हैं और अभी 8 लाख 99 हजार 260 और टीके उपलब्ध कराए जाने की प्रक्रिया चल रही है.
सुबह आठ बजे तक उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इनमें से बर्बाद हो चुकी खुराकों समेत कुल 50 करोड़ 32 लाख 77 हजार 942 डोज की खपत हो चुकी है. मंत्रालय ने बताया कि राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों और प्राइवेट अस्पतालों के पास 2.42 करोड़ से अधिक वैक्सीन अब भी मौजूद हैं. देश में कोविड-19 टीकाकरण का नया चरण 21 जून से शुरू हुआ था.
देश में कोरोना की स्थिति
भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के 39070 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 3,19,34,455 हुए जबकि 491 और लोगों के जान गंवाने से लोगों की संख्या 4,27,862 हो गयी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के रविवार सुबह आठ बजे तक अपडेट आंकड़ों के अनुसार, कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 4,06,822 हुई, जो संक्रमण के कुल मामलों का 1.27 फीसदी है. कोरोना वायरस से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 97.39 फीसदी है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 5,331 मामलों की कमी आयी है. इस बीमारी से उबरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 3,10,99,771 हुई है जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी है. मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को कोविड-19 का पता लगाने के लिए 17,22,221 नमूनों की जांच की गयी और इसी के साथ ही अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 48,00,39,185 हो गयी है. दैनिक संक्रमण दर 2.27 फीसदी है. पिछले 13 दिनों से यह तीन फीसदी से कम है. साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 फीसदी है.
देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी. वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार हो गए. देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे.
कोवैक्सीन और कोविशील्ड वैक्सीन की मिक्स डोज लेना क्या सुरक्षित है? ICMR ने की रिसर्च