CDS Chopper Crash: तमिलनाडु के कुन्नूर में बुधवार को हुए हेलिकॉप्टर हादसे में भारतीय वायु सेना के सभी 4 कर्मियों की पहचान पूरी हो गई है. सेना से मिली जानकारी के मुताबिक, लांस नायक बी साई तेजा और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान कर ली गई है. इसी के साथ अब तक कुल 9 लोगों की पहचान हो गई है. 


सेना के अधिकारियों ने बताया कि आज उनके शवों को परिजनों को सौंप दिया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. हालांकि उससे पहले दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में पार्थिव शरीर का माल्यार्पण किया जाएगा. 


भारतीय वायुसेना के विमान से आज पार्थिव शरीर को ले जाया जाएगा


1- विंग कमांडर चौहान को आगरा ले जाया जाएगा
2- जेडब्ल्यूओ दास को वायुसेना के विमान से भुवनेश्वर ले जाया जाएगा
3- एल/एनके बी साई तेजा तो बेंगलुरु ले जाया जाएगा
4- एल/एनके विवेक कुमार को भी उनके परिजनों को सौंपा जाएगा


हेलीकॉप्टर हादसे की जांच में जुटी टीम


रक्षा मंत्रालय ने कुन्नूर के पास कटारी पार्क क्षेत्र में हेलिकॉप्टर हादसे की जांच करने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया गया है. एयर मार्शल मानवेंद्र सिंह के नेतृत्व में ये टीम गठित की गई है जो मौसम की स्थिति समेत दुर्घटना के कारणों का पता लगाने में जुटी है. बता दें, फ्लाइट डेटा रिकॉर्डर को पहले ही बरामद कर लिया गया है. 


यह भी पढ़ें.


Gen Bipin Rawat Last Rites: पंचतत्व में विलीन हुए सीडीएस बिपिन रावत, नम आंखों से बेटियों ने किया माता-पिता का अंतिम संस्कार


 Omicron: गुजरात के जामनगर में ओमिक्रोन वेरिएंट से दो और संक्रमित, 3 पहुंची बीमारों की तादाद