नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में इसी साल 29 जनवरी को इजराइली दूतावास के पास हुए विस्फोट मामले में दो संदिग्धों के सीसीटीवी फुटे सामने आए हैं. सीसीटीवी फुटेज में एक शख्स ने हाथ मे एक फाइल और दूसरे ने एक बैग लिया हुआ है. विस्फोट के बाद इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी.


मिली जानकारी के मुताबिक संदिग्धों ने ने जामिया नगर से ऑटो किया और फिर अब्दुल कलाम रोड पहुंचे. फिर विस्फोटक रखने के बाद ये दोनों ऑटो से अकबर रोड पहुंचे और वहां दोनों ने पहचान छिपाने के लिए जैकेट उतार दिया. बता दें कि पहले इस मामले की जांच दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल कर रही थी, लेकिन बाद में इस मामले की जांच एनआईए को सौंप दी गई थी.


 






एनआईए ने इन दोनों संदिग्धों पर 10-10 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया है. एजेंसी ने ट्वीट कर कहा है कि अगर कोई शख्स ऐसी कोई भी जानकारी देगा जिससे इनकी पहचान हो सके या गिरफ्तारी हो सके, तो उसे 10 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा.


एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर हुआ था धमाका


एपीजे अब्दुल कलाम रोड पर 29 जनवरी की शाम लगभग 5 बजकर 5 मिनट पर बम धमाका हुआ था. धमाका इजरायली दूतावास के नजदीक हुआ था, जिसमें 3 कारों के शीशे फूट गए थे. जहां बम धमाका हुआ था उसके पास ही एक एनवेलप भी मिला था, जिस पर टू एंबेस्डर इजरायल एंबेसी लिखा था और उसके अंदर यह लिखा था कि यह धमाका एक ट्रेलर है. हम चाहें तो इससे भी बड़ा धमाका कर सकते हैं. तुम हमारे टारगेट पर हो.


सोनिया गांधी ने चीन हमले में शहीद हुए बिहार रेजीमेंट के सैनिकों को किया याद, केंद्र सरकार पर उठाए सवाल