नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) पेपर लीक के बाद देशभर के कई हिस्सों में नाराज छात्रों और अभिभावकों का प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के प्रीत विहार स्थित सीबीएसई के दफ्तर के बाहर सैकड़ों की संख्या में छात्र जुटे और जमकर नारेबाजी की. छात्रों का कहना है कि सीबीएसई की लापरवाही की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ा है. गणित और अर्थशास्त्र का पेपर लीक के बाद से छात्रों में भारी नाराजगी है. कुछ प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सभी विषयों की परीक्षा रद्द कर फिर से एग्जाम कराए जाएं. वहीं कुछ की मांग है कि जहां-जहां पेपर लीक हुई है उन स्कूलों की परीक्षा दोबारा ली जाए. छात्रों ने बताया कि वह मानसिक परेशानियों का सामना कर रहे हैं. इस मामले में दिल्ली पुलिस को कोई कास सफलता नहीं मिली है. पेपर लीक का मास्टरमाइंड अब भी फरार है. पुलिस ने अब तक 30 से अधिक लोगों से पूछताछ की है. जिसमें ज्यादातर स्कूल-कोचिंग टीचर हैं. विपक्षी दल कांग्रेस ने पेपर लीक के मामले में मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर से इस्तीफे और सीबीएसई चेयरमैन को निलंबित करने की मांग कर रही है. कांग्रेस का कहना है कि इस्तीफे के वगैर निष्पक्ष जांच की उम्मीद नहीं की जा सकती है. FIR में बड़ा खुलासा- परीक्षा से पहले ही CBSE को थी लीक की जानकारी सीबीएसई अध्यक्ष अनीता करवाल ने गुरुवार को पहली बार अपनी चुप्पी तोड़ी. करवाल ने कहा है कि हमने यह फैसला छात्रों के पक्ष में लिया है. हम उनकी बेहतरी के लिए लगातार काम कर रहे हैं. परीक्षा के तारीखों की जल्द ही घोषणा की जाएगी.